बॉम्बे हाईकोर्ट ने नेस वाडिया के खिलाफ प्रीति ज़िंटा का केस किया खत्म By Sangya Singh 10 Oct 2018 | एडिट 10 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा की तरफ़ से उद्योगपति नेस वाडिया के ख़िलाफ़ दर्ज़ किये गए छेड़खानी के एक मामले को रद्द कर दिया है। प्रीति जिंटा की तरफ़ से इस मामले को ख़त्म करने के लिए कहे जाने के बाद अदालत ने ये आदेश दिया है। दो जजों की बेंच के सामने नेस वाडिया की तरफ़ से उनके ख़िलाफ़ दर्ज़ एफ आई आर को रद्द करने के लिए अर्जी दी गई है। इस दौरान प्रीति के वकील ने कोर्ट में कहा था कि अगर नेस, साल 2014 में हुई इस घटना की माफ़ी मांगते हैं तो प्रीति केस वापस लेने को तैयार हैं। अदालत ने दोनों पक्षों को आपस में विवाद सुलझाने को कहा था। प्रीति जिंटा ने 2014 के दौरान चल रहे आईपीएल मैच में नेस वाडिया पर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने मैच जीतने के दौरान प्रीति जिंटा के साथ हुई बातचीत के बीच उनकी बांह को जबरन पकड़ लिया था और उनके साथ छेड़खानी की थी। जिसके बाद यह केस 4 साल तक चला। गौरतलब है कि जब प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया पर जब आरोप लगाए थे उस समय नेस वाडिया ने इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा था कि वह उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए इस प्रकार के आरोप लगा रही हैं। #preity zinta #Ness Wadia #Bombay High Court #Indian Premier League #molestation case #Kings XI Punjab #Wankhede Stadium हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article