Advertisment

Prem Chopra ने किया फ़िल्म "Pyara Kulhad" का म्युज़िक लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Prem Chopra ने किया फ़िल्म "Pyara Kulhad" का म्युज़िक लॉन्च

तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता मानस नगुलापल्ली और अभिनेत्री अप्सरा रानी जल्द ही अपकमिंग फ़िल्म प्यारा कुल्हड़ में नज़र आएंगे. पी आर श्री" फ़िल्म के बैनर तले बनी फिल्म "प्यारा कुल्हड़" का म्युज़िक लॉन्च मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में किया गया जहां मुख्य अतिथि प्रेम चोपड़ा मौजूद रहे.26 मई को यह फ़िल्म रिलीज हो रही है. 50 डिग्री की तपतपाती गर्मी में शूटिंग की गई है. यह एक साफ सुथरी पारिवारिक खूबसूरत फ़िल्म है.

निर्देशक अभिषेक चड्ढा ने कहा कि टाइटल नही मिल रहा था इसलिए प्यारा कुल्हड़ रखा. गुलशन ग्रोवर ने भी 50 डिग्री के तापमान और तड़कती धूप में शूटिंग की. निर्माता प्रेमचन्द्र सिंह ने कहा कि मानस, अप्सरा रानी और गुलशन ग्रोवर सहित सभी एक्टर्स ने मेहनत से काम किया है.  फ़िल्म में मेलोडियस और मधुर गाने हैं. ऋचा शर्मा दलेर मेहंदी जैसे सिंगर्स हैं. दलेर मेहदी ने देशभक्ति पर गीत गाया है जो मुकेश खन्ना पर फिल्माया गया है पप्पू खन्ना ने कोरियोग्राफ किया है.  

फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है.अमिताभ बच्चन की अदाकारी से सजी फिल्म गंगा, गंगोत्री , गंगा देवी और द ग्रेट लीडर फेम लेखक और निर्देशक अभिषेक चड्डा ने इस फ़िल्म का कुशल निर्देशन किया है. उन्होंने कहा कि फ़िल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो दर्शकों का दिल जीत लेगी. फ़िल्म के निर्माता प्रेम चंद्र सिंह ने कहा कि फ़िल्म की पूरी टीम ने हर क्षेत्र में मेहनत से काम किया है. गुलशन ग्रोवर ने फ़िल्म में हीरोइन के पिता का रोल किया है. फ़िल्म के संगीतकार विष्णु नारायण हैं.

Advertisment
Latest Stories