Advertisment

राजश्री फिल्म्स के 75 वीं जयंती पर प्रस्तुत, उनकी नवीनतम फिल्म ' ऊंचाई' की तारीफ में क्या बोले ये सुप्रसिध्द फिल्म हस्तियां

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
राजश्री फिल्म्स के 75 वीं जयंती पर प्रस्तुत, उनकी नवीनतम फिल्म ' ऊंचाई' की तारीफ में क्या बोले ये सुप्रसिध्द फिल्म हस्तियां

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक राजश्री प्रोडक्शन की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'ऊँचाई' की धूम मची हुयी है. फिल्म की स्क्रीनिंग से कुछ दिन पहले जारी की गई  इसकी धमाकेदार ट्रेलर ने सिनेमा की दुनिया में आशा की लौ जगा दी कि अब आखिर बॉलीवुड के अच्छे दिन आने वाले है. सिर्फ आम सिनेमा प्रेमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी  यह फिल्म देखने के लिए बेचैन दिखाई दे रहे थे. ऐसे में फिल्म रिलीज होने के पहले, जाने माने एक्टर अनुपम खेर और फिल्म के डाइरेक्टर प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या ने एक ग्रैंड स्क्रीनिंग के साथ पूरी बॉलीवुड के सामने अपनी फिल्म 'ऊंचाई' की बुलंदी साबित कर दी. इस स्क्रीनिंग इवेंट में हिंदी सिनेमा जगत के कई दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर शामिल हुए जिसमें जया बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नीना गुप्ता, काजोल, माधुरी दीक्षित, अनीस बज़्मी, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, टाइगर श्रॉफ, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सुप्रसिद्ध फिल्म मेकर रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा, महिमा चौधरी, मधुर भंडारकर, शेरनाज़ गिल, कंगना रनौत, जॉनी लिवर, बोमन ईरानी, भाग्यश्री, शक्ति कपूर, तथा अन्य उपस्थित थे. सबसे पहले पैपराज़ी की नजर पड़ी स्टाइलिश सलमान खान पर  जिन्होंने राजश्री प्रॉडक्शन की 'मैंने प्यार किया' जैसी सुपर डुपर हिट फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर राजश्री फिल्म्स कृत 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं' और 'प्रेम रतन धन' में सुपर हिट हुए थे. लोगों को उम्मीद थी कि सात साल बाद सूरज जब भी कोई फिल्म बनाएंगे तो वो सलमान खान के लिए ही होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सूरज वाकई में सलमान के लिए ही कोई स्क्रिप्ट तय कर रहे थे, लेकिन बीच में फिल्म' ऊँचाई' की खूबसूरत कहानी ने सूरज का हृदय ऐसे खींचा कि वो सब कुछ होल्ड पर रखकर 'ऊँचाई' को संवारने में लग गए, सलमान ने पूछा तो सूरज ने उनके सामने अपना दिल खोलकर रख दिया और कहा कि इस उम्र में अब वे सिर्फ अपने दिल की आवाज़ ही सुनेंगे.

फिर जब 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर सलमान आए तो वे भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थके. सलमान ने कहा, " मैंने जब फिल्म देखी तो मुझे लगा इस तरह की हृदयस्पर्शी फिल्म सिर्फ और सिर्फ सूरज ही बना सकते हैं, ऐसी फिल्म देखना अपने आप में एक अनोखा, दिल को छूने वाला, प्रेरणा देने वाला एहसास देता है. मैं आज जो कुछ भी हूँ वो राजश्री फिल्म्स के कारण हूँ, मैं सूरज की फ़िल्मों में काम करते हुए हमेशा एट होम और कंफर्टेबल महसूस करता हूँ. 'ऊँचाई' फिल्म आप सब लोग थिएटर में जाकर जरूर देखिए, आपको जो एहसास होगा वो शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. " जब मीडिया ने सूरज से पूछा कि वे सलमान खान के साथ कब फिल्म शुरू कर रहें हैं और कर भी रहे हैं या नहीं?" इसपर मुस्कराते हुए सूरज ने कहा, "हाँ,  सलमान के साथ फिल्म जरूर करेंगे." तब उनसे पूछा गया कि क्या वे सलमान खान के आइकोनिक  प्रेम सीरीज चरित्रों का नया वर्शन तैयार करने में लगे हैं?" इस प्रश्न पर सूरज ने मंद मंद मुस्कराते हुए कुछ खास इशारा करते हुए कहा, "प्रेम विल रिटर्न." फिर पल भर ठहर कर मस्ती में बोले, "टाइटल रजिस्टर्ड." ये सुनकर सलमान भी मस्ती में आते हुए जोकिंगली बोले," प्रेम विल रिटर्न और सूरज इस बार पक्का करेंगे कि प्रेम की शादी हो जाए, उन्होंने पिक्चर का टाइटल भी अनाउंस कर दिया, 'प्रेम की शादी. इस बात पर मीडिया के साथ वहाँ उपस्थित सभी हँस पड़े.

'ऊँचाई' की स्क्रीनिंग देखने के बाद अक्षय कुमार भी अपना उत्साह और आनन्द व्यक्त करते हुए कुछ इस तरह बोले "मुझे अपने दोस्त अनुपम खेर पर गर्व है जो इस फिल्म 'ऊंचाई' के वन ऑफ द स्टार हैं. इस वर्ष अनुपम छाए रहे और उन्होंने दो ब्लॉक बस्टर फ़िल्में प्रदान की, 'द कश्मीर फाइल्स', और 'कार्तिकेय 2', इनकी जितनी भी फ़िल्में आ रही है, चलती जा रही है, चलती जा रही है, यह सबसे अच्छी बात है. फिल्म 'ऊंचाई' वाकई बहुत अच्छी फिल्म है, राजश्री बैनर की सभी फ़िल्में वाकई बहुत सुन्दर, पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर होती है. मुझे बहुत अच्छी लगी. आप सब थिएटर पर जाकर फिल्म जरूर देखिए."

फिल्म 'ऊँचाई' की स्क्रीनिंग इवेंट में इस बात पर खूब चर्चा चल रही है कि जया बच्चन अनुपम खेर के साथ बात करती रही और  बगल में खड़ी कंगना की तरफ ध्यान नहीं दे पाई. कंगना मुस्कराती हुई जया जी की ओर देखती रही लेकिन जया जी अपनी बातों में मशगूल रहीं. इस बात पर दो गुटों का रिएक्शन अलग अलग रहा. ज्यादातर लोगों ने कहा कि जया बच्चन जैसी वरिष्ठ, अनुभवी अभिनेत्री पर इस बात का कोई दवाब नहीं होना चाहिए कि वो सबके मन को प्रसन्न करती रहे. उनकी मर्जी है कि वे किसके साथ घुले मिले. अनुपम, सूरज, भाग्यश्री जैसे वरिष्ठ लोग, जया के बहुत पुराने और प्रगाढ़ मित्र हैं, उनसे मिलने पर स्वाभाविक है कि वे अपने पुराने साथियों से ही बातें करेंगे. वैसे भी जया जी, ज्यादातर इवेंट वगैरह में शिरकत नहीं करती. सूरज और अनुपम के कारण वे स्क्रीनिंग में आई है तो उन्हीं से बातें करना चाहिए." लोगों का ऐसा कहना एकदम सही है, खैर फिर भी, कुछ लोगों का यह भी कहना था कि जया जी ने कंगना पर ध्यान नहीं दिया ये ठीक नहीं था. जितनी मुँह उतनी बातें.

लेकिन स्क्रीनिंग में  आए अभिषेक बच्चन ने कंगना के साथ ग्रीटिंग्स एक्सचेंज किया और अनुपम खेर के साथ मिलकर कंगना से थोड़ी सी बात भी की.

टाइगर को देखते ही युवा पत्रकारों में रौनक आ गई, सबने उन्हें फोटो शूट कार्पेट पर पोज देने को कहा तो टाइगर ने मस्त पोज देकर सबको खुश कर दिया. फिल्म 'ऊंचाई' के स्क्रीनिंग को लेकर पूछे जाने पर टाइगर ने कहा, "मैं शुरू से ही राजश्री फ़िल्मों का बहुत बड़ा फैन रहा हूँ, राजश्री फिल्म्स अपने 75 वे ग्लोरियस वर्ष को धूमधाम से मना रहे हैं, जिसमें शामिल होकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं, राजश्री हमेशा से ही खूबसूरत और मनोरंजक फ़िल्में बनाती रही है, फिल्म 'ऊंचाई' उन्हीं खूबसूरत फ़िल्मों की कड़ी में एक और अभूतपूर्व फिल्म है, जरूर देखिए. "

स्क्रीनिंग में आई वरिष्ठ अभिनेत्री सोनी राज़दाँ बेहद प्रसन्न नजर आ रही थी, उन्होंने राजश्री फिल्म्स के 75 वें जयंती पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि वे शुरू से ही राजश्री फिल्म्स से जुड़ी हुई है और इसका उन्हें गर्व है.  राजश्री बैनर कृत फिल्म 'सारांश' उनके जीवन का वन ऑफ द बेस्ट फिल्म है. 'ऊंचाई' फिल्म की कहानी और सारे कलाकारों के अभिनय ने उन्हें अचंभित किया और यह फिल्म देखने लायक है."

मीडिया ने नई नई नानी बनी सोनी से जब आलिया भट्ट कपूर के बेबी के बारे में पूछा और जच्चे बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी तो आलिया की मम्मी सोनी ने कहा कि आलिया और उनकी प्यारी सी बेटी दोनों स्वस्थ है और घर में खुशी का माहौल है. हम लोग सब बहुत- बहुत थैंकफुल है कि सबकुछ अच्छे से हो गया. हाँ, एक माँ के नाते मुझे बहुत घबराहट हो रही थी, जो स्वभाविक है, हर माँ को, ऐसे समय में ऐसी घबराहट होती ही है. लेकिन सब अच्छा हो गया, कोई तकलीफ नहीं हुई, बच्ची स्वस्थ है, बच्ची की माँ स्वस्थ है, और क्या चाहिए." जब किसी ने पूछा कि क्या वे नई नई माँ बनी अपनी बेटी आलिया को बच्ची सम्भालने के टिप्स दे रही हैं? तो हंसते हुए सोनी ने कहा,"हाँ, हर माँ ऐसा करती है, अपनी बेटी को बच्चे सम्भालने के टिप्स देती है, मैं भी ढेर सारे टिप्स दे रही हूँ. "

सुप्रसिध्द और सुपर हिट फिल्म डायरेक्ट अनीस बज़्मी के रेड कार्पेट पर आते ही पत्रकारों और फोटो ग्राफर्स के बीच उनसे बात करने की और उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ लग गई. अनुपम, बोमन और वहाँ उपस्थित सभी स्टार्स उनसे मिलने और बात करने लगे. जब अनीस से पूछा गया कि उन्हें फिल्म 'ऊंचाई' कैसी लगी और राजश्री बैनर के 75 वीं जयंती पर वे क्या कहते हैं तो उन्होंने फिल्म की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, "राजश्री फिल्म्स की प्रत्येक फिल्म ऐसी होती है जो आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं, एकदम साफ़ सुथरी, खूबसूरत, मनोरंजक और प्रेरणादायक. मुझे पर्सनली ऐसी ही फ़िल्में पसंद है. बचपन से ही राजश्री की फ़िल्में देखा है, और फिल्म 'ऊंचाई' उसी फ्लेवर की लेकिन एकदम अलग हटकर फिल्म है. सबको जरूर देखना चाहिए."

माधुरी दीक्षित ने भी कहा कि उन्हें गर्व है कि वे हमेशा से राजश्री बैनर और सूरज बड़जात्या निर्देशित फ़िल्मों का हिस्सा रहीं हैं (माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म 'अबोध' भी राजश्री फिल्म्स की पेशकश है और सुपर हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' भी राजश्री बैनर की फिल्म है) माधुरी ने कहा कि राजश्री की पारिवारिक, साफ़ सुथरी फ़िल्मों में काम करना हमेशा एक सुन्दर अनुभव रहा है. फिल्म 'ऊंचाई' उन्हीं खूबसूरत फ़िल्मों में से एक है, सबको जरूर देखना चाहिए. "

सुप्रसिध्द अभिनेत्री शहनाज गिल ने कहा कि फिल्म 'ऊंचाई' को देखते हुए वे बहुत इमोशनल हो गई और उनके आँसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. वे बोली," फिल्म देखते हुए मैं बहुत रोई, बहुत अच्छी पिक्चर है, सबको जरूर देखना चाहिए. इसमें मेसेज है, कि हर इम्पॉसिबल चीजों को भी पॉसिबल बनाया जा सकता है अगर हिम्मत और दिल से कोशिश की जाए."

स्क्रीनिंग इवेंट में सारे स्टार्स, फिल्म मेकर्स ने फिल्म 'ऊंचाई' की बहुत तारीफ की और सबने रिव्यू दिया कि राजश्री फिल्म्स के 75 वीं जयंति पर पेश गई फिल्म 'ऊंचाई' एक बेहतरीन फिल्म है जिसे बार बार देखी जा सकती है.

Advertisment
Latest Stories