Advertisment

श्रीदेवी के गेटअप में नजर आई रकुल प्रीत

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
श्रीदेवी के गेटअप में नजर आई रकुल प्रीत

साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री NTR की बायोपिक में श्रीदेवी की भूमिका को भी दर्शाया गया है जिसे एक्ट्रेस रकुल प्रीत निभाएंगी जिन्होंने आज अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर अपना श्रीदेवी के गेटअप को रिलीज़ किया।

Advertisment

अभिनेत्री ने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा “Presenting first look of #sridevigaru in #ntrbiopic !! ❤️ hope you like it !”

बता दें इस तस्वीर में रकुल ने श्रीदेवी पसंदीदा सफ़ेद रंग की प्रिंटेड साडी पहनी हैं. इस लुक में उनकी डायमंड ज्वेलरी के साथ सफ़ेद बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही हैं।

हालाँकि इस रोल को लेकर रकुल बेहद उत्साहित हैं. साथ ही यह साउथ सिनेमा के दिग्गज राजनेता और एक्टर NTR की बायोपिक एक बड़ा प्रोजेक्ट है. फिल्म के डायरेक्टर कृष हैं. फिल्म की कहानी नंदमुरी तारका रामा राव (NTR) के जीवन के बारे में है. जो एक अभिनेता, प्रोड्यूसर, निर्देशक, एडिटर और राजनेता थे।

खबर हैं फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 9 जनवरी को रिलीज़ होगा. वहीं दूसरा पार्ट रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जाएगा. खबर थी की डायरेक्टर ने NTR की बायोपिक पर फोकस करने के लिए मणिकर्णिका को बीच में छोड़ा था जिसके बाद इसकी जिमेदारी कंगना ने निभाई थी।

बता दें रकुल प्रीत के अलावा फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी जो NTR की पत्नी का रोल निभाएगी. इस फिल्म से विद्या टॉलीवुड में कदम रख रही हैं।

Advertisment
Latest Stories