राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को लता मंगेशकर से मुंबई में उनके घर पर मुलाकात की। रामनाथ कोविंद लता मंगेशकर से मिलने उनके घर गए थे। लता मंगेशकर ने इस मीटिंग की फोटो ट्विटर पर शेयर की। फोटो शेयर करते हुए लता मंगेशकर ने लिखा, 'नमस्कार...आज भारत के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी, उनकी पत्नी श्रीमती सविता कोविंद जी और बेटी स्वाति कोविंद जी तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव जी और उनकी पत्नी विनोदा राव जी और महाराष्ट्र के शिक्षामंत्री श्री विनोद तावडे जी ने हमारे घर आकर हमें कृत-कृत किया।'
वहीं, रामनाथ कोविंद ने भी मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'लता मंगेशकर जी से आज उनके निवास पर मिलकर प्रसन्नता हुई। उनके स्वस्थ जीवन के लिए मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। लता जी भारत का गौरव हैं। उनके मर्मस्पर्शी गीत हमारे जीवन में मधुरता घोलते रहे हैं। उनकी प्रेरणादायी सादगी और सौम्यता हम सबको प्रभावित करती रही हैं।