भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिनों की यूरोपीय देशों की यात्रा पर हैं। इस दौरान वो बुल्गारिया की राजधानी सोफिया पहुंचे और वहां उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर भी विजिट किया। उनके साथ बुल्गारिया के प्रेसिडेंट रूमेन रादेव भी थे।
आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र की शूटिंग बुल्गारिया के सोफिया में चल रही है। इसी बीच दोनों देशों के राष्ट्रपति फिल्म के सेट पर पहुंचे और रणबीर-आलिया समेत फिल्म की स्टारकास्ट से मुलाकात की । राष्ट्रपति कोविंद ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
दोनों प्रेसिडेंट्स ने इंडो-बुल्गारिया क्रू मेंबर्स से बातचीत की। दोनों देशों के सिनेमा और सांस्कृतिक जुड़ाव के बारे में भी चर्चा की। तस्वीरों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं। रामनाथ कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।
इस मौके पर आलिया-रणबीर ने दोनों देशों के राष्ट्रपति से बातचीत की। आपको बता दें, 'ब्रह्मास्त्र' एक रोमांटिक सुपर नेचुरल थ्रिलर मूवी है। इसे अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाना है। मूवी में एक्ट्रेस मौनी रॉय भी अहम रोल में दिखेंगी।
वहीं, दूसरी तरफ जबसे इस मूवी की शूटिंग शुरू हुई है, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिलेशन की खबरें छाई हुई हैं। हाल ही में ऋषि कपूर ने उनके रिश्ते पर बोलते हुए कहा- रणबीर को आलिया पसंद है, मुझे और नीतू को भी पसंद है।