महाकाल की पूजा करने दिल्ली पहुंचे पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी जी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Pandit Raman Trivedi reached Delhi to worship Mahakal

जैसा कि हम जानते है यह सावन का महिना चल रहा है और हर भगत शिव कि महिमा में लीन हैं. सावन के महीने में शिव कि अराधना कि जाती हैं. जिसके चलते शिव भगत महाकाल के दर्शन करने जाते हैं. वही इस पावन महीने में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के आचार्य पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी खुद दिल्ली आये एक शिव भगत के घर महाकाल की पूजा के लिए. पंडित रमण त्रिवेदी जी ने समाजसेवी श्रीमती वंदना टंडन और उद्योगपति श्री वेद प्रकाश टंडन जी के घर भगवान महाकाल कि आरती पूजा की.

दिल्ली में महाकाल की सवारी निकाल कर महाकाल की पूजा कि गई इस पूजा के लिए 50 लोग उजैन से शिव पारवती कि पवन मूर्ति लेकर आये थे और बेंड बाजे के साथ स्वागत कार्य किया गया था इस दौरान भगवान महाकाल के दर्शन कर लोग धन्य हो गए और भगवान महाकाल आपकी जय जय हो का जप किया. इस अवसर पर पांच फुट का डमरू आकर्षण का केंद्र रहा है.

इस पूजा में महाकाल भक्तों के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पुजारी पंडित रमण त्रिवेदी महाकाल प्रबंधन समिति के सदास्य आचार्य पुजारी दिनेश गुरुजी पुजारी उमेश गुरु जी पुजारी गोपाल गुरुजी पुजारी संदीप गुरुजी समाजसेवी महेंद्र कटिहार एवीएन महाकाल भक्त मंडल के सभी सदस्यगण समिलित रहे.

Latest Stories