प्राइम वीडियो ने नागा चैतन्य की तेलुगु रोमांटिक ड्रामा 'थैंक यू' के स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की

author-image
By Mayapuri
New Update
Prime Video announces the streaming premiere of Naga Chaitanya Telugu romantic drama Thank You

प्राइम वीडियो ने आज तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म 'थैंक यू’ के एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है. इस फ़िल्म को  विक्रम के. कुमार और श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के सिरीश ने प्रोड्यूस किया है जिसमें जाने-माने फ़िल्म स्टार नागा चैतन्य और राशी खन्ना मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे, साथ ही इसमें  मालविका नायर और अविका गोर ने भी अहम किरदार निभाए हैं. थैंक यू काफी अच्छी और जवां दिलों पर आधारित फ़िल्म है, जिसकी कहानी एक सफल कारोबारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ज़िंदगी बदल देने वाली एक घटना के बाद अपने जीवन में थोड़ा ठहरने और पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर हो जाता है. भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो के सभी मेंबर्स 11 अगस्त, 2022 से इस सर्विस पर तेलुगु में इस फ़िल्म का आनंद ले सकते हैं.

मशहूर अभिनेता चैतन्य अक्किनेनी ने कहा, “थैंक यू मेरे दिल के काफी करीब है और मुझे लगता है कि दर्शक भी इस फ़िल्म की इमोशनल जर्नी से लगाव महसूस करेंगे. इस फ़िल्म में आभार जताने की अहमियत को उजागर किया गया है और दिखाया गया है कि, हमें किस तरह जीवन में हर अच्छी और बुरी चीज के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए. हमें अपने दिल की भावनाओं को पूरी तरह जाहिर करना चाहिए. मुझे लगता है कि, यही बात इस फ़िल्म की सबसे बड़ी खासियत है जिसे दर्शक हमेशा याद रखेंगे. डिजिटल रिलीज के माध्यम से इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों के घर तक पहुंचाकर मुझे बेहद खुशी हो रही है और उम्मीद करता हूँ कि दुनिया भर के दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता रहेगा.”

फ़िल्म के निर्देशक, विक्रम के. कुमार कहते हैं, “इस इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ मिलकर काम करना वाकई दिल को छू लेने वाला अनुभव रहा है, जिसमें प्रोडक्शन टीम से लेकर टेक्नीशियन और फ़िल्म के कलाकार शामिल हैं. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और महामारी के दौरान मैंने इस पर गहराई से विचार किया, तो मुझे भी इस कहानी के जज्बातों से अपनापन महसूस होने लगा, और मेरी खुशकिस्मती रही कि इसी भावना की ताकत से मुझे इस कहानी को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मुझे इतनी शानदार टीम मिली. मैं इस विचार से इतना प्रभावित हुआ कि मुझे लगा कि हर किसी को इस कहानी को जीना चाहिए और इसका अनुभव करना चाहिए. प्राइम वीडियो एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, और मुझे पूरा यकीन है कि प्राइम वीडियो के सहयोग से व्यक्तिगत जीवन पर आधारित लेकिन दुनिया में हर किसी की ज़िंदगी से जुड़ी इस कहानी को बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचाने का अवसर मिला है, जिसकी मैंने आशा की थी.”

11 अगस्त, 2022 से दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में दर्शक सिर्फ प्राइम वीडियो पर थैंक यू की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

Latest Stories