सूरज पंचोली की प्रमिका और एक्ट्रेस जिया खान तो आपको याद होगी आपको जिसके सुसाइड का केस अभी भी चल रहा है हाल ही में उससे जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे जी हाँ इस खबर का खुलासा खुद फिल्ममेकर महेश भट्ट किया है. महेश भट्ट ने बताया की सूइसाइड से पहले ऐक्ट्रेस जिया खान उनके पास काम मांगने आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए महेश भट्ट ने कई एक्सपीरियंस शेयर किए। इसी दौरान उन्होंने जिया खान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मौत से पहले जिया उनके पास काम मांगने आई थीं, लेकिन उस वक्त वह किसी भी प्रॉजेक्ट पर काम नहीं कर रहे थे, ऐसे में वह उनके साथ कोई फिल्म साइन नहीं कर सके। महेश भट्ट ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद जिया की सूइसाइड की खबर आई तो उन्हें बहुत बुरा लगा। जिया ने अमिताभ के साथ फिल्म निशब्द से बॉलीवुड किया था
शाहीन ने की थी आत्महत्या करने कोशिश
सुसाइड पर बात करते हुए महेश भट्ट ने अपनी बड़ी बेटी के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि बेटी शाहीन भट्ट छोटी उम्र में ही डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। करीब 12 या 13 साल की उम्र में शाहीन ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, जिससे उन्हें काफी धक्का लगा था। इसके बाद शाहीन का इलाज शुरू करवाया गया था।
इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे है महेश भट्ट
फिल्म 'द डार्क साइड ऑफ लाइफ: मुंबई सिटी' से महेश भट्ट बतौर ऐक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने माना कि ऐक्टिंग करना मुश्किल काम है। महेश भट्ट ने कहा, 'अभिनय मुश्किल काम है। इसमें आपको लाइनें याद रखनी होती हैं। मुझे लगता है कि कैमरे के पीछे रहकर अभिनय के बारे में बताना आसान है, लेकिन कैमरे के सामने मुस्कुराना मुश्किल है।'