Advertisment

पृथ्वीराज सुकुमारन की शाजी कैलास निर्देशित फिल्म ‘कापा’ 23 दिसंबर को प्रदर्शित हो गई

author-image
By Mayapuri Desk
पृथ्वीराज सुकुमारन की शाजी कैलास निर्देशित फिल्म ‘कापा’ 23 दिसंबर को प्रदर्शित हो गई
New Update

2002 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ‘नंदनम’ से अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन अब तक ‘स्वप्नाकुडु’, ‘अनंथभद्रम’, ‘वास्थवम’, ‘क्लासमेट‘, ‘थलाप्पावू’, ‘थिराककथा’, ‘पुथियामुखम’, ‘पोक्किरी राजा’ और ‘कड़ुवा’ सहित पचास फिल्मों में अभिनय कर स्टार अभिनेता बन चुके हैं. 7 जुलाई 2022 को प्रदर्शित फिल्म ‘कड़ुवा’ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता से पृथ्वीराज सुकुमारन का इस फिल्म के निर्देशक शाजी कैलास पर यकीन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया. इसी के चलते अब वह शाजी कैलास के ही निर्देशन में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कापा’ भी कर ली, जो कि 23 दिसंबर को प्रदर्शित हो गई. शाजी कैलास कोई नए निर्देशक नहीं है. 1990 से अब तक वह 45 से अधिक फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. मगर शाजी कैलास व पृथ्वीराज सुकुमारन ने पहली बार एक साथ फिल्म ‘कड़ुवा’ की.

जी हॉ! एक्शन कॉमेडी मलयालम फिल्म ‘कडुवा‘ ऐसी पहली फिल्म रही, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन व शाजी कैलास की जोड़ी ने कमाल दिखाया. तभी तो अब यह जोड़ी फिल्म ‘कापा’ में भी जादू विखेरने वाली है, इसका अहसास फिल्म ‘कापा’ के ट्रेलर से हो जाता है. शाजी कैलास के निर्देशित ‘कापा‘ की कहानी  तिरुवनंतपुरम के बीजदार अंडरबेली की पृष्ठभूमि में है, जहां प्रतिद्वंद्वी अपराधी निर्मम सामूहिक लड़ाई में शामिल होते हैं. इसकी पटकथा जीआर इंदुगोपन ने लिखी है. पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा ‘कापा‘ में आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली, इंद्रांस, अन्ना बेन और मॉलीवुड के कई अन्य प्रसिद्ध कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म ‘कापा’ के  ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन को ट्रेलर में एक विशिष्ट, गतिशील व्यक्तित्व के रूप में चित्रित किया गया है, जो कानून व्यवस्था में पूरा यकीन करते हैं. इसकी सम्मोहक कहानी से फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता जागृत हो चुकी है. अब 23 दिसंबर को दर्शक इसका आनंद ले रहे हैं.

#Prithviraj Sukumaran #Shaji Kailas releases
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe