Advertisment

फिर से प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल, को-स्टार के साथ किया लिपलॉक

author-image
By Sangya Singh
New Update
फिर से प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल, को-स्टार के साथ किया लिपलॉक

अपनी आंखों से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं। इस बार भी प्रिया अपनी फिल्म उरु अदार लव के एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हैं। दरअसल इस फिल्म का एक वीडियो सामने आया है। इसमें प्रिया किसिंग सीन देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में प्रिया प्रकाश अपने को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ के साथ किसिंग सीन देती नजर आ रही हैं। ये किसिंग सीन काफी इंटेंस हैं।

Advertisment

https://www.youtube.com/watch?time_continue=10&v=eewLv2yZAtg

आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल की ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री भी चर्चा में है। प्रिया सोशल मीडिया पर रोशन के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर करती हैं। पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन ही  फिल्म उरु अदार लव का टीजर जारी किया गया था। इसमें प्रिया के आंख मारने और उनके एक्सप्रेशन के बाद वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी। अब ये फिल्म इस साल रिलीज हो सकती है।

वहीं, प्रिया प्रकाश अपनी अपकमिंग फिल्म श्रीदेवी बंग्लो से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हालांकि, ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में है। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर और एक्ट्रेस को नोटिस भेजा है। बोनी कपूर के मुताबिक फिल्म में श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से हुई मौत का मजाक उड़ाया गया है। इसके अलावा डायरेक्टर ने फिल्म बनाने से पहले बोनी से श्रीदेवी का नाम या उनकी मौत के दृश्य को शूट करने की अनुमति नहीं ली है।

बता दें, कि प्रिया प्रकाश की फिल्म उरु उदार लव वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी।  फिल्म में हाईस्कूल स्टूडेंट्स की प्रेम-कहानी को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन ओमर लुलु ने किया है।

Advertisment
Latest Stories