फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स मामले में दीपिका-प्रियंका से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

author-image
By Sangya Singh
New Update
फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स मामले में दीपिका-प्रियंका से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम की जांच शुरू

सोशल मीडिया पर आपके कितने फॉलोअर्स हैं, ये बात हर किसी के लिए मायने रखती है। जिसकी वजह से लोगों ने सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का धंधा शुरु कर दिया है। ऐसे में सेलिब्रिटीज और स्टार्स के फॉलोअर्स उनके फैंस के लिए काफी मायने रखते हैं। किसी भी सेलेब की पॉप्युलैरिटी आजकल उसकी सोशल मीडिया फैन फॉलोविंग से बढ़ती है। वहीं, ऐसे में मुंबई क्राइम ब्रांच ने फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम की जांच शुरू कर दी है। जैसे-जैसे ये जांच आगे बढ़ती जा रही है, कई चौंकाने वाले खुलासे एक-एक करके सामने आ रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण सहित कई सेलिब्रिटीज से होगी पूछताछ

अबतक मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में जो सबसे बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैस वो है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनास को लेकर। दीपिका और प्रियंका के अलावा करीब 10 और सेलिब्रिटीज के नाम फेक फॉलोअर्स की लिस्ट में सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस सभी सेलेब्स के फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं।

बता दें कि फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम की भाषा मे 'Bots' कहते हैं। जिसके जरिए स्टार्स और अन्य हाई-प्रोफाइल लोग अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाते हैं, जो पैसे देकर खरीदे जाते हैं। यानी पैसे देकर खरीदे हुए फॉलोअर्स। इस खुलासे के बाद अब मुंबई पुलिस जल्द ही प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण सहित तमाम सेलिब्रिटीज से पूछताछ कर सकती है।

कई खिलाड़ियों, बिल्डर्स और हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल

खबरों के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में मुंबई क्राइम ब्रांच इन दोनों स्टार्स के साथ ही बाकी सेलेब्स से भी पूछताछ शुरू कर सकती है। इसमें करीब 150 लोगों का बयान दर्ज किया जा सकता है। हैरानी की बात तो ये है कि मुंबई क्राइम ब्रांच की इस लिस्ट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर कई खिलाड़ियों, बिल्डर्स और हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं।

पूछताछ में मुंबई पुलिस सेलिब्रिटीज से उनके फॉलोअर्स की संख्या को लेकर सवाल कर सकती है। पुलिस सेलिब्रिटीज को ये साबित करने के लिए कह सकती है कि ये सभी फॉलोअर्स असली हैं, या किसी कंपनी से खरीदे हुए। आपको बता दें कि इस मामले में अभी तक 18 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की है, उनमें से लगभग सभी बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री से ही आते हैं।

ये भी पढ़ें- Shraddha Kapoor Instagram: श्रद्धा कपूर के इंस्टाग्राम पर हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स , जानिए कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस है टॉप 5 की लिस्ट में

Latest Stories