/mayapuri/media/post_banners/47100058adfb4549e8b0b8d0d51a98639c07cd2155bac393e1f866ae45d982e8.jpg)
लगता है बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को सुर्ख़ियों में बने रहने की आदत हो गई है. लेकिन इस बार प्रियंका ने कुछ नहीं किया बल्कि उनके फैंस ही प्रियंका की इंसल्ट बर्दाश्त नहीं कर पाए. असल में हुआ यूँ कि प्रियंका ने 69वें एमी अवॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री की थी. बलमेन की खूबसूरत व्हाइट गाउन में जैसी ही प्रियंका रेड कारपेट पर उतरीं, उन्होंने अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लिया. इस अवॉर्ड नाइट में प्रियंका ने प्रजेंटर के तौर पर शिरकत की. प्रियंका ने 69वें एमी अवॉर्ड्स में एंथनी एंडरसन के साथ 'आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक सीरीज' का अवॉर्ड पेश किया. जहाँ सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अनाउंसर ने प्रियंका का नाम ही गलत बोल दिया।
दरअसल उसने प्रियंका चोपड़ा की जगह प्रियंका चोपा ही कहा, जिसे सुन उनके डाय-हार्ड फैन्स निराश हो गए और ट्विटर पर उस एमी अनाउंसर की जमकर क्लास लगाई.भले ही उस अनाउंसर ने प्रियंका का नाम स्टेज पर ठीक से नहीं लिया, लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि पीसी ने अपनी बेहद छोटी स्पीच के जरिए दर्शकों का ध्यान बटोरा।