/mayapuri/media/post_banners/2e8abba239d11a5b889fda31a233136e6bc303736a08bde7abd3839e01640a05.jpg)
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी चौथी मराठी फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं।उनकी अगली फिल्म का नाम 'पानी' है। प्रियंका की ये फिल्म सामयिक मुद्दे पर बनने जा रही और वास्तविक कहानी पर आधारित है।
'पानी' खास है क्योंकि ये एक सच्ची कहानी पर आधारित है
उन्होंने कहा, 'मैंने इसी सोच के साथ पर्पल पेबल पिक्चर्स को शुरू किया था..अच्छी कहानियों और नई प्रतिभा के लिए मंच। 'पानी' खास है क्योंकि ये एक सच्ची कहानी पर आधारित है और इसमें एक सामयिक मुद्दे को उठाया गया है।'
प्रियंका ने एक ब्लू मोशन पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'हमे ये बताने में खुशी हो रही है कि हमारी चौथी मराठी फिल्म 'पानी' की शूटिंग जल्द शुरू होगी। आदिनाथ कोठारे निर्देशित सच्ची कहानी पर आधारित ये एक प्रेरणादायी कहानी है।'
आपको बता दें, प्रियंका इससे पहले तीन मराठी फिल्मों 'व्हेंटिलेटर', 'काय रे रास्कला' और 'फायरब्रांड' का निर्माण कर चुकी हैं।