Advertisment

नया साल मनाने ही अपने देश लौटी हूं- प्रियंका चोपड़ा

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
नया साल मनाने ही अपने देश लौटी हूं- प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा से ज्यादा भला और कौनसी बॉलीवुड स्टार को इस वर्ष इतनी सारी खुशियां मिली है?? सबसे पहले तो उन्हें सुप्रसिद्ध हॉलीवुड स्टार, ड्वेन जॉनसन के साथ 'बेवॉच' जैसी फिल्म में डेब्यू नायिका के तौर पर इतनी पॉपुलैरिटी मिली, फिर फोर्ब्स लिस्ट में उन्हें विश्व की सौ पावरफुल स्त्रियों में से एक का खिताब दिया गया। हाल ही में उन्हें एक और इंटरनेशनल टाइटल से नवाजा गया, प्रियंका को विश्व की सेक्सीएस्ट वूमेन के लिस्ट में, दुनिया के मिलियन वोटों से एक बार फिर टॉप की जगह मिली, जहां वे पिछले 5 वर्षों से विराजमान हैं।  प्रियंका कुछ दिनों के लिए मुंबई लौटी और उत्सवों के इस मौसम में उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ काफी समय बिताया, पार्टी मनाई, लंच डिनर किया।  वे बहुत ही खुश मूड में थी। जब नववर्ष की बधाई हमने उन्हें दी तो उन्होंने रिटर्न में हम सब को तथा पाठकों को नव वर्ष की हैप्पी ग्रीटिंग्स दी। जब उनसे पूछा गया कि वे नव वर्ष की क्या तैयारियां कर रही है तो वे बोली, ' मैं तो नववर्ष के स्वागत के लिए एक दम रेडी हूं। जो वर्ष बीत गया वह भी बहुत खूबसूरत वर्ष था, जो मेरे जहन में हमेशा के लिए अंकित रहेगा। हालाँकि 2017 बहुत ही ज्यादा बिजी वर्ष था लेकिन कमाल का था। मैंने एक दिन की भी फुर्सत नहीं ली। अब थर्टी फर्स्ट दिसंबर और फर्स्ट जनवरी का जश्न मैं धूमधाम से अपने परिवार के साथ मनाने के लिए आ गई हूँ।

Advertisment

मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे पूरी दुनिया से ग्रीटिंग्स मिल रही है। मेरे भारतीय दोस्तों रिश्तेदारों और दुनिया के सभी से प्यार भरी शुभकामनाएं पा रही हूँ। मैं तो एक ग्रैंड पार्टी मनाने वाली हूं। दरअसल साल भर मैं बहुत मेहनत करती हूं और फिर त्योहारों का मौका मिलते ही फेस्टिवल मनाने के लिए रेडी हो जाती हूं।' लगातार, एनुअल विश्व पोल द्वारा पांचवी बार दुनिया की सेक्सीएस्ट एशियन वूमेन घोषित होने तथा साल भर बेहतरीन उपलब्धियां पाने के लिए जब उन्हें बधाई दी तो वे बोली, 'थैंक्यू, वर्षभर मेरे साथ जो अच्छा अच्छा हुआ इसके पीछे मेरी मेहनत किस्मत और प्रतिभा तो है, यह ठीक बात है लेकिन सेक्सी वूमेन होने का श्रेय मैं अपने जेनेटिक्स और देखने वालों की नजरिया को देती हूं। आई एम ग्रेटफुल, आई एम हंबल्ड।' इन उपलब्धियों के अलावा एक और उपलब्धि इस वर्ष प्रियंका को हासिल हुई है, वह है सोशल जस्टिस मदर टेरेसा अवार्ड। यह अवार्ड प्रियंका को समाज कल्याण की दिशा में ढेर सारी बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया। प्रियंका कहती है, 'नव वर्ष के लिए मेरे बहुत सारे इरादे हैं, कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग शुरू करनी है। अपने प्रोडक्शन हाउस में कई अच्छी फिल्में बनाना है। अपने और अपने परिवार के लिए क्वालिटी टाइम निकालना है। थैंक यू 2017 एंड हैप्पी न्यू ईयर आप सभी को।'

Advertisment
Latest Stories