/mayapuri/media/post_banners/8c73300904b963c52f2d1b98b9f8decb9d08de9eefab00b3be969be8f7c43c1c.png)
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने एक्टिंग के दम पर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है. इन दिनों एक्ट्रेस MAMI फिल्म फेस्टिवल (Jio MAMI film festival) के लिए भारत आई हुई हैं. 27 अक्टूबर से शुरू हुए इस फिल्म फेस्टिवल में बेहतरीन फिल्में दिखाई जा रहीहैं.
ऐसे में 29 अक्टूबर 2023 को प्रियंका एक मास्टरक्लास का हिस्सा बनीं. इस दौरान फिल्म के नाम का खुलासा किए बिना, प्रियंका चोपड़ा ने याद किया कि कैसे उन्हें एक बार एक स्क्रिप्ट पसंद आई थी और उन्होंने अपने एजेंटों को फिल्म निर्माताओं को फोन करने और 'खुद को ऑडिशन के लिए पेश करने' के लिए कहा था.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर को लेकर कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/77f49287bd1040fa46839e14fb2f01d5712b1163d6e9b29f9d88f82019c3ce8d.jpg)
दरअसल, Jio MAMI फिल्म फेस्टिवल में एक मास्टरक्लास के दौरान, प्रियंका ने अपने करियर के बारे में बात की और कहा कि फिल्म चुनने की उनकी प्रक्रिया संदर्भ के अनुसार बदलती रहती है. इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने कहा कि, "कई बार उन्हें फिल्में मिलीं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब उन्हें उनके लिए लड़ना और ऑडिशन देना पड़ा. फिल्म का नाम बताए बिना".
प्रियंका को इस तरह मिली थीं फिल्म
/mayapuri/media/post_attachments/c2e25f4a31abeab6ce63ecff17d38e13456e8ec7a09f84330f0c90340b6c66c5.jpg)
इस दौरान प्रियंका ने याद किया कि कैसे उन्हें एक बार एक स्क्रिप्ट पसंद आई थी और वह वास्तव में उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं. अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने एजेंटों से फिल्म निर्माताओं को फोन करवाया. इसके साथ उन्होंने कहा कि, "खुद को फिल्म के लिए ऑडिशन देने की पेशकश की. फिल्म के लिए मुझे तीन ऑडिशन देने पड़े, जिसकी शुरुआत फिल्म निर्माताओं से मुलाकात से हुई. दूसरी बार वह मेरे घर आए और वाचन किया और फिर तीसरी बार हम स्टूडियो गए और मुझे वह हिस्सा मिल गया".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)