प्रियंका-निक ने शादी से पहले पूरे परिवार के साथ किया ग्रैंड डिनर, शेयर की फोटो

author-image
By Sangya Singh
प्रियंका-निक ने शादी से पहले पूरे परिवार के साथ किया ग्रैंड डिनर, शेयर की फोटो
New Update

बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के बाद अब फैंस प्रियंका और निक की शादी का इंतजार कर रहे हैं। निक जोनस शादी के लिए भारत आ चुके हैं। निक के आते ही प्रियंका ने अपने मंगेतर और पूरे परिवार के साथ डिनर किया। परिवार के साथ इस खास पल की तस्वीर को प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इस फैमिली डिनर में चोपड़ा 'खानदान' के साथ जोनस का परिवार और कुछ विदेशी दोस्त भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सभी लोग टेबल के चारों ओर बैठे हुए हैं। वहीं निक और प्रियंका कैमरे की तरफ देख रहे हैं।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा - 'बहुत खुश हूं। इतने अच्छे परिवार के लिए शुक्रिया।' इस तस्वीर में सेंटर वाली कुर्सी पर एक तरफ निक जोनस बैठे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा। हालांकि तस्वीर में साफ-साफ तो दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि काफी दूर से खींची गई हैं। इतना ही नहीं निक के भारत पहुंचते ही प्रियंका ने एक प्यार भरा पोस्ट किया था। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर निक के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - 'तुम्हारा घर में स्वागत है।'

प्रियंका और निक की यह तस्वीर कार की है। जिसमें प्रियंका निक के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। इस बीच प्रियंका और निक के संगीत से लेकर रिसेप्शन तक की तारीख सामने आ गई है। शादी की रस्मों की बात करें तो 29 नवंबर से प्री वेडिंग सेलीब्रेशन शुरू हो जाएंगे। मेहंदी से शादी की रस्में शुरू होंगी। इसके बाद 30 नवंबर को जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ट में संगीत सेरेमनी होगी। उसी दिन प्रियंका-निक कॉकटेल पार्टी होस्ट करेंगे। इसमें प्रियंका-निक के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। इसके बाद 1 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी होगी और 2 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

#Priyanka Chopra #Nick Jonas #Bollywood Actress #American Singer #Priyanka Nick Wedding
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe