Priyanka Chopra On Surrogacy: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपनी बेटी मालती मैरी के साथ अपने मदरहुड पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती के साथ पहली बार फोटोशूट कराया. वहीं उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने सरोगेसी पर खुलकर(Priyanka Chopra On Surrogacy) बात की. इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने सरोगेसी को क्यों चुना.
सरोगेसी को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात
https://www.instagram.com/p/CnmYkLZjIbw/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्रिटिश वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान मालती के जन्म को लेकर प्रियंका ने कहा, 'जब मालती का जन्म हुआ तो वह ऑपरेशन रूम में थी. वह मेरे हाथ से छोटी थी. तब मैंने देखा कि इंटेंसिव केयर नर्सें क्या करती हैं, वे किसी भगवान से कम नहीं हैं". इसके साथ उन्होंने कहा कि, "मुझे मेडिकल कॉम्प्लीकेशंस हैं, इसलिए यह जरूरी था कि अगर हम बच्चे के बारे में सोचते हैं, तो हमें सरोगेसी करनी चाहिए. मैं इसके लिए खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे यह मौका मिला और मैं अपने सरोगेट की भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा".
साल 2022 में किया बेटी मालती का स्वागत
सरोगेसी के जरिए बच्चा करने को लेकर प्रियंका ने बताया कि, बेटी के जन्म के बाद उन पर प्रेग्नेंसी को 'आउटसोर्स' करने, 'गर्भ को किराए पर देने' और सरोगेट के जरिए 'रेडीमेड बेबी' कराने के आरोप लगे थे. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनास से शादी की थी. वहीं, पिछले साल जनवरी 2022 में उन्होंने अपनी बेटी मालती का इस दुनिया में स्वागत किया.
इस फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका
प्रियंका के वर्कफ्रंट को लेकर अगर हम बात करें तो वह 'लव अगेन' और वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी. इसके अलावा वह फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी. वहीं इस फिल्म में प्रियंका के साछ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.