Advertisment

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म "पहुना"- द लिटिल विज़िटर को मिला जर्मन पुरस्कार

author-image
By Sangya Singh
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म "पहुना"- द लिटिल विज़िटर को मिला जर्मन पुरस्कार
New Update

जर्मनी में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में ऐक्टर-प्रोड्यूसर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'पहुना'- द लिटिल विज़िटर ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दो पुरस्कार जीते ।

फिल्म का यूरोपीय बाल फिल्म पुरस्कार और प्रोफेशनल जूरी फीचर फिल्म इंटरनेशनल श्रेणी के पुरस्कारों में विशेष उल्लेख था। इस फिल्म को 2

अक्टूबर और 5

अक्टूबर को यूरोपीय प्रीमियर में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

 

आपको बता दें, '

पहुना' की कहानी तीन नेपाली बच्चों की कहानी है,

जो अपने माता-पिता से अलग होने पर अपनी हिम्मत,

प्यार,

ताकत और साहस से अपने घर वापस लौटते हैं। इस फिल्म में काम करने वाले टेक्निशियन सिक्किम से ही हैं। Paakhi A. Tyrewala

ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण प्रियंका और उनकी मां मधु चोपड़ा के बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) ने किया है।

प्रियंका चोपड़ा की मां ने कहा कि जब हमने फिल्म बनानी शुरू की थी तो हमने ये बिल्कुल ही नहीं सोचा था कि यह फिल्म लोगों को इतना पसंद आयेगी। भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इतना लोग पसंद करेंगे। उन्होंने SCHLINGEL children's film festival

का शुक्रिया किया।

#Priyanka Chopra #Purple Pebble Pictures #Paakhi A Tyrewala #Pahuna #Dr Madhu Chopra #International Children's Film Festival #Sikkimese film
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe