Priyanka Chopra ने फिल्म 'Dilwale' और 'Bajirao Mastani' का बायकॉट करने पर किया था विरोध

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Priyanka Chopra ने फिल्म 'Dilwale' और 'Bajirao Mastani' का बायकॉट करने पर किया था विरोध

Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं, कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी (Bollywood) अपने बयान को लेकर. वहीं साल 2015 में, प्रियंका चोपड़ा ने फिल्मों को 'फिरौती के लिए' और 'अभिनेताओं को राजनीतिक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किए जाने' के बारे में ट्वीट किया था. यह उस समय की बात है जब शाहरुख खान अभिनीत 'दिलवाले' (Dilwale) और उनकी अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) को कुछ समूहों ने निशाना बनाया था. 

प्रियंका चोपड़ा ने  फिल्मों के बायकॉट को लेकर कही ये बात (Priyanka Chopra protested boycott calls against Shah Rukh Khan Dilwale and her film Bajirao Mastani)

आपको बचा दें कि प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि "यह वह भारत नहीं है जिसमें वह पली-बढ़ी है. उन्हें हर दिन उनके स्कूल की सभा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई भाई-भाई कहा जाता था".  इसके साथ-साथ प्रियंका ने कहा कि उन्होंने ट्वीट इसलिए किया क्योंकि 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' रिलीज हो रही थीं और धर्म के आधार पर प्रतिबंध और बायकॉट के बारे में बहुत कुछ चल रहा था. इसके साथ ही प्रियंका ने यह भी कहा कि सभी ने उन्हें उनकी बातों पर ध्यान देने की चेतावनी दी. वह 'देश छोड़ने' या माफी मांगने, या 'राष्ट्र-विरोधी' कहे जाने के बारे में चिंतित थीं.

प्रियंका चोपड़ा ने तोड़ी थी चुप्पी

इस बारे में बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि, “मैं अब इस पर चुप रहने से खुद को रोक नहीं सकती. यह देखकर बहुत दुख होता है कि कैसे फिल्में और एक्टर राजनीतिक प्यादे बन जाते हैं! निराधार प्रमोशन पर आधारित बायकॉट. रिलीज से ठीक पहले फिल्मों को फिरौती देना ताकि किसी निर्माता को घुटने टेकने पर मजबूर कर कुछ एजेंडे के लिए प्रचार किया जा सके.जो सही है उसके लिए कोई कैसे नहीं बोलता? यह कैसे उचित है?” वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा अगली बार फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी जहां वह पहली बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. इसके अलावा उनकी 'सिटाडेल 2' भी पाइपलाइन में है.

Latest Stories