बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में प्रियंका ने अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' की शूटिंग खत्म की है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें रंगभेद का शिकार होना पड़ा। जिसकी वजह से उनके हाथ से एक हॉलीवुड फिल्म निकल गई।
प्रियंका इस फिल्म के लिए परफेक्ट नहीं हैं
एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए प्रियंका ने बताया कि, 'ये पिछले साल की बात है जब वो एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर गईं हुईं थीं, तब एक स्टूडियो से उनके मैनेजर की बातचीत हुई। लेकिन उनके मैनेजर से कहा गया कि प्रियंका इस फिल्म के लिए परफेक्ट नहीं हैं। जिसकी वजह मेरी फिजिकैलिटी को बताया गया।
जब प्रियंका ने अपने मैनेजर से इस मामले के बारे में अच्छी तरह से बात की तो पता चला कि इस शब्द से उस स्टूडियो का मतलब स्किन कलर यानी रंग को लेकर था। प्रियंका ने बताया कि वो चाहते थे कि फिल्म में कोई ऐसा कलाकार हो जो ब्राउन स्किन का न हो। प्रियंका ने कहा कि उन्हें ये बात सुनकर हैरानी हुई और तकलीफ भी।
इतना ही नहीं, इस बातचीत के दौरान प्रियंका ने पुरुष और महिला कलाकारों के बीच पैसे को लेकर होने वाले भेदभाव के बारे में खुलासा किया। प्रियंका ने कहा, 'दुनिया को अभी बहुत बदलना है, सोच, समझ और व्यवहार के स्तर पर बहुत विकास की जरूरत है। और ऐसा तभी हो सकता है जेंडर संबंधी दकियानूसी सोच को बदला जाएगा'।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>