/mayapuri/media/post_banners/0bf6645a46b793b9152d4b43bd4cc03b69f63dcc1519feb6938c452a07d502b7.jpg)
Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. फिल्मों में काम करने के साथ पूरी कोशिश करती हैं कि वह एक बेहतर मां बन सके. इसके लिए प्रियंका भरपूर कोशिश करती हैं. प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ . आपको बता दें कि प्रियंका और निक जोनस (nick jonas) की बेटी प्रीमैच्योर हुई थी. जिसकी वजह से कुछ के लिए प्रियंका की बेटी हॉस्पिटल में थी.फिल्म 'सिटाडेल' (citadel) के प्रोमोशन के दौरान भी प्रियंका बेटी मालती के साथ टाइम स्पेंड करती हुई दिखी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/6c10cfa036d9b545b350456183265b2b4ee5ac95a9ece2c6032120820d159a7a.jpg)
आपको बता दें कि हाल ही में फेमिना (femina) के साथ इंटरव्यू में जब उनसे उनके मां बनने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो प्रियंका बताती हैं "उस समय, मैंने इसे पूरी तरह सीरियस नहीं लिया था . मैं सोच रही थी कि, निश्चित रूप से यह आपके माता-पिता का काम है. मेरा करियर मायने रखता है. और मैंने इसके बारे में तब तक नहीं सोचा जब तक कि मैं अपनी किताब नहीं लिख रही थी. फिर यह मेरे दिमाग में आया जैसे अब मैं 40 साल की हूं. अगर मुझे अपना करियर छोड़ने और बस देशों को स्थानांतरित करने के लिए कहा गया, तो मैं अपनी बेटी के लिए बिना किसी सवाल के ऐसा करूंगी."
/mayapuri/media/post_attachments/7680ff2d36ad50211a59c2b5413c42c7f60a413d52a922598cef61c62358e28c.jpg)
पेरेंटहुड को लेकर प्रियंका कहती कि हर मां बाप अपने बच्चे के लिए सैक्रिफाइस तो करता है लेकिन उन्हें सोसाईटी में आगे कैसे बढ़ाना हैं इस बात का पता नहीं होता है. "मुझे लगता है कि एक चीज जो हमें करने की ज़रूरत है, वह है पालन-पोषण के बच्चों के साथ बातें करना , अपने बेटों को इस तरह से पालना, जिसमें महिलाओं के लिए सम्मान हो, समाज में अवसर पैदा करना जहां महिलाएं सत्ता के पदों पर हों. सिर्फ नौकरी नहीं मिल रही है बल्कि अपने डिसीजन वह खुद ले सकें.लेकिन मुझे लगता है कि यह अब धीरे-धीरे बदल रहा है ."
/mayapuri/media/post_attachments/61885738235f284c57d1c093933fb201a97f86238eae9fc8838b5178ba6012c3.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'जी ले ज़रा' (jee le zara) में नजर आयेंगी. फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट करने वाली है. साथ ही फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/dc45b44a00de866b354f6dcb9685cedef39aff9b6aff56081cf0d47b3f597ea1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)