दिग्गज अभिनेत्री Shashikala के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात

author-image
By Pragati Raj
New Update
दिग्गज अभिनेत्री Shashikala के निधन पर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात

दिग्गज अभिनेत्री शशिकला(Shashikala) का निधन 4 अप्रैल को हुआ। 88 साल की अभिनेत्री ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से एक अमिट छाप छोड़ी है- ऐसा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा है। फिल्मों में सपोर्टिंग रोल और नेगेटिव रोल से पहचान बनाने अभिनेत्री के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड में सभी चौक गए और उन्हें श्रद्धांजली देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया।

प्रियंका चोपड़ा ने शशिकला(Shashikala) की यंग ऐज की ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक अभिनेता की उत्कृष्टता, सुनहरे युग के महानों में से एक...वह सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ गई हैं। उनके साथ काम करने का अवसर मिला ये मेरे लिए सम्मान की बात है। ओम शांति #शशिकला जी।“

प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर ने भी उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- “RIP शशिकला जी। परिवार को संवेदना।“

साथ ही सिंगर लता मंगेशकर ने लिखा- “गुनी अभिनत्री Shashikala जी के स्वर्गवास की खबर सुनके मुझे बहुत दुःख हुआ। वो हर तरह की भूमिकाएं बड़ी खूबी से निभाती थी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।”

Latest Stories