/mayapuri/media/post_banners/cfc8d560ec214ea22769eaedaf3b0297774df63d059db2ea6b73bb1c5272f96c.png)
Jee Le Zaraa: साल 2021 में घोषित हुई मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में खबर आ रही थी कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की जी ले जरा को बंद कर दिया गया हैं जिसका कारण है कि प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas)को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. वहीं अब लेटेस्ट जानकारी सामने आई है कि प्रियंका चोपड़ा जोनास रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं, बल्कि डेट के मुद्दों के कारण जी ली जरा नहीं कर सकीं.
इस वजह से फिल्म से बाहर हुई प्रियंका चोपड़ा
आपको बता दें कि हाल ही में एक खबर सामने आई थीं कि ''प्रियंका चोपड़ा को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. उन्हें बहन परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए भारत आना था और साथ ही फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करना था. लेकिन रचनात्मक मतभेद होने के कारण चीजें आगे नहीं बढ़ सकीं”.लेकिन अब इन खबरों लेकर कहा जा रहा हैं कि कहानी में कोई सच्चाई नहीं है. ऑल गर्ल्स रोड ट्रिप फिल्म का निर्देशन फरहान द्वारा किया जाना था और जोया अख्तर द्वारा लिखा गया था. “इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है. रचनात्मक मतभेद कभी नहीं थे. यह हमेशा शेड्यूलिंग मुद्दे रहे हैं जो काफी समय से चल रहे हैं, यह देखते हुए कि हर किसी का करियर बहुत एक्टिव है. प्रियंका और फरहान के प्रोडक्शन बैनर ने कई बार बहुत अच्छा और सफलतापूर्वक काम किया है और पेशेवर तरीके से निर्माण करना जानते हैं.”
साल 2021 में की गई थीं फिल्म की घोषणा
फिल्म जी ले जरा की घोषणा साल 2021 में की गई थी. इसे जोया अख्तर और रीमा कागती ने लिखा है. दरअसल, फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म दिल चाहता है के 20 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म 'जी ले जरा' की घोषणा की थी, जो एक रोड ट्रिप पर बनने जा रही है. वहीं इस फिल्म में प्रियंका के साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आने वाली थीं.