/mayapuri/media/post_banners/3e92aebefbee1b89968ee8cb5fe2aa56f9a601328a4eee2357d31c0689b0cd69.jpg)
बॉलीवुड से हॉलीवुड जाकर अपने स्टारडम को प्राप्त कर सकने वाली एक मात्र भारतीय हीरोइन प्रियंका चोपड़ा इनदिनों स्वदेश यात्रा पर हैं. अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मेरी के साथ प्रियंका चोपड़ा अपने एक इंग्लिश वेब सीरीज 'सिटाडेल' के प्रोमोशन के लिए आई हुई हैं जिसका प्रीमियर 28 अप्रैल 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर होना है. इस सीरीज के लिए रखे गए एशियापेसिफिक प्रेस कांफ्रेंस में वह खुलकर अपनी बातें की. 'सिटाडेल' सीरीज में वह रिचर्ड मैडेन के सामने मुख्य भूमिका में हैं.
वार्ता क्रम के दौरान जब उनसे पिछले महीने लासएजेलस में उनके पॉडकास्ट इंटरव्यू की बात पूछी गयी तो वह बोली- "उस इंटरव्यू मे मुझसे बचपन से लेकर बड़ी होने तक कि बातें पूछा गया था जब मैं 5, 10, 20, 40 साल की बातें की. आज मैं खुलकर उन बातों को बोल सकती हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/2953bf7d6ffaca1dcb6a57c24e0fa971e521e7c8a044e81b272f3d6078728888.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fc9bc5b2af1a33ffe88cfe4a68eca7520dd54de871fbf92e20723bb226519976.jpg)
बिना किसी का नाम लिए प्रियंका ने बताया कि वो बहुत tumultuous समय था. अशांत हालात को पहुच गयी थी, डिस्टर्ब रहती थी.समझ नही पा रही थी. एक वर्ग था जिनके साथ काम करना मुश्किल था. "मैं जिन्हें पसंद नहीं कर पाती उनके साथ काम नही कर सकती." वह कहती हैं. इन शब्दों में बिना किसी को खोले प्रियंका चोपड़ा ने सारी बात कह दिया था. बॉलीवुड में मिसवर्ल्ड का खिताब लेकर काम करने के लिए आई प्रियंका चोपड़ा की बातों पर बॉलीवुड के ही कई लोग पहले आवाज उठा चुके हैं और उनकी इस बात पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी जारी है. एक कामयाब हीरोइन को कॉर्नर किए जाने की बात पर हैरान होने जैसी बात तो है, पर ज्यादातर लोग मानते हैं कि है ऐसा. 20 साल तक बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए मनसे से ना जुड़ा रह पाए कोई तभी पलायन की सोच मनमें आटी है.
/mayapuri/media/post_attachments/c4c2e5e2ee126444c06b6325d9b697d5cff544f32caf6bb9fd9cb3f55124ecbc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96aad465149daeae0047d50fb1dff65e58717e895457f5b25c640619c16b1fce.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d25f4bdddd558d09c5cc7be9443fc8a321c13ea0858be33d9aa0f619d6a99db8.jpg)
हॉलीवुड जाकर सीरीज QUANTICO करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने वहां सहजता महसूस किया था. तभी तो वह BAYWACH और MATRIX:RESURRECTION कर पाई थी. वह कहती हैं दो दशक के बाद अब वह उन लोगों के साथ सहज होकर बात कर सकती हैं जिनकी वह प्रशंशक रही हैं. "यह एकदम सच कह रही हूं कि मैं उन लोगों के साथ काम नही कर सकती जिनको पसंद नही करती. मैं उनके साथ हो सकती हूं उनकी तारीफ कर सकती हूं लेकिन उनके साथ काम नही कर सकती.ऐसा मैं बहुत समय से कर रही हूं." बॉलीवुड की बहुत सी कामयाब फिल्मों की नायिका रह चुकी प्रियंका चोपड़ा के कथन में कोई सवाल खड़ा करे, हो सकता है. लेकिन उनकी बातों के समर्थन में कई लोग हैं. कई हीरो और हीरोइनों के साथ ऐसा घटित हुआ है जब वे अशांत हो उठते हैं. आज प्रियंका चोपड़ा उस जगह हैं जहां से सच कह सकती हैं.और, देर से ही सही उन्होंने कहा है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)