/mayapuri/media/post_banners/27e912ddfc8a69a9abaf292ba7ad223b3a2cbd8ada4b3a0d3dca1c5167be6943.png)
Priyanka Chopra Back to India to attend Parineeti Chopra Wedding: इन दिनों राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों को लेकर सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है. यह कपल 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी करने जा रहा हैं. वहीं शादी के प्री वेडिंग फंशन भी शुरु हो चुके हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी चचेरी बहन परिणीति की शादी का हिस्सा बनने वाली हैं.
इस दिन भारत आएंगी प्रियंका चोपड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/fd97f06701cfce38fe08369e07e3d305b06f3c86c9f93903c34d5305fed66ff9.jpg)
आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा 23 सितंबर 2023 को भारत आएंगी और शादी के जश्न में हिस्सा लेने के लिए सीधे उदयपुर के लिए रवाना होंगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निक जोनास कम शायद अपने बिजी शेड्यूल के चलते कपल की शादी में शामिल न हो पाएं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि प्रियंका चोपड़ा अंतिम समय में उड़ान भर रही है, लेकिन वह विदेश में होते हुए भी ऑनलाइन सभी फंशन का हिस्सा बनी हुई हैं. मालती अपनी मौसी की शादी में अपनी मां के साथ जाएंगी.
24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे राघव और परिणीति चोपड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/20d0f798fe8b7d04e20b4f98d43da5cfc1da1a6ce172d3a5f68b529d350a2120.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9bb7dc4c6280a756eab91d010ef27a756a34a906acc57a269561c783213da9af.jpg)
इस बीच, रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव की चूड़ा सेरेमनी 23 सितंबर 2023 को सुबह 10 बजे शुरू होगी और उसके बाद दोपहर में वेलकम लंच होगा. शाम को परिवार 'लेट्स पार्टी लाइक 90s' थीम पर एक ग्रैंड पार्टी में शामिल होगा. ये समारोह ताज लेक पैलेस में आयोजित होंगे. 24 सितंबर 2023 को परिणीति और राघव द लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे जहां शादी की रस्मों के बाद एक रिसेप्शन भी आयोजित किया जाएगा.
अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा
https://www.instagram.com/reel/Cw5EGlyIlyX/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है. इससे पहले वह अक्षय के साथ रुस्तम जैसी फिल्म बना चुके हैं. यह फिल्म 6 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)