दिल्ली में प्रेरणादायक लेक्चर देंगी प्रियंका चोपड़ा By Pankaj Namdev 19 Dec 2017 | एडिट 19 Dec 2017 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर और अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में 26 दिसम्बर को ब्रेकिंग द गिलास सीलिंग, चेजिंग ए ड्रीम विषय पर इन्स्प्रेश्नल लेक्चर देंगी. उनका यह व्याख्यान पेंगुइन के वार्षिक लेक्चर के तहत होगा. पेंगुइन रैंडम हाउस ने खास तौर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर इस हस्ती को लेक्चर के लिए बुलाया है. प्रियंका ग्लोबल स्टेज पर एक जाना पहचाना नाम है. पेंगुइन ने अपने ब्यान में कहा है की आज प्रियंका युवा भारतीयों के लिए एक आइकॉन की तरह है. वह अपने जूनून, अपनी प्रतिभा और अपने व्यक्तित्व की वजह से युवाओं के लिए रोल मॉडल है. ग्लोबल स्टेज पर अपनी बनाई पहचान प्रियंका को सोशल मीडिया ट्रेंडसेटर के तौर पर भी देखा जाता है और दुनिया भर में उनके फैंस है. वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी महिला के तौर पा जानी जाती है, जिन्होंने सारी बाधाओं को पार करते हुए ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहचान बनाई है. सिर्फ अभिनेत्री के तौर पर भी काफी काम किया है. पेंगुइन के वार्षिक लेक्चर का उद्देश्य देश और विदेश के जाने माने लेखकों, कलाकारों, चिंतको और महत्वपूर्ण पर्सनालिटीज को एक मंच उपलब्ध करवाना है, जिसके जरिए वह अपनी ऑडीयंस और प्रशंसको से सीधे बात कर सकें, इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी और ये पेंगुइन लेक्चर का 11वां साल है #Priyanka Chopra #Delhi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article