प्रियंका-निक की शादी में शामिल होंगे 80 मेहमान, पूरे परिवार के साथ पहुंचे अंबानी

author-image
By Sangya Singh
New Update
प्रियंका-निक की शादी में शामिल होंगे 80 मेहमान, पूरे परिवार के साथ पहुंचे अंबानी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी का जश्न शुरु हो चुका है। इस शादी में बेहद स्पेशल गेस्ट को ही इनविटेशन मिला है। शुक्रवार रात से ही मेहमानों के जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया था। जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के उम्मेद भवन में आयोजित इस रॉयल वेडिंग में सिर्फ 80 मेहमान ही शामिल होंगे। इन मेहमानों का स्वागत गुडीज देकर किया जा रहा है। साथ ही उन्हें गाइडलाइन भी बताई जा रही है।

publive-image

प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है। संगीत सेरेमनी की थीम राजस्थानी रखी गई है। 2 दिसंबर को प्रियंका और निक सात फेरे लेंगे। शादी हिंदू और क्रिश्च‍ियन दोनों रीति रिवाजों के अनुसार होगी। प्रियंका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी सपरिवार पहुंचे। वे अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा संग एयरपोर्ट पर नजर आए। इस शादी में शरीक होने के लिए शुक्रवार को क़ई अन्य VVIP भी जोधपुर पहुंचे।

publive-image

publive-image

आपको बता दें, प्रियंका के मेहमानों की लिस्ट में देसी और विदेशी दोनों मेहमान शामिल हैं। सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं। अर्पिता के बाद जाने-माने मेकअप मैन मिकी कॉन्ट्रैक्टर भी जोधपुर पहुंचे। मिकी से जब सवाल किया कि वे प्रियंका को किस तरह से सजाएंगे तो उनका कहना था कि आप लोग खुद देख लेना।

publive-image

publive-image

मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर वेन्यू पर नहीं जा सकेंगे। उनका फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद अपना फोन वापस ले सकेंगे। शादी के दौरान मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला मोबाइल फोन दिया जाएगा, जिसे वे पूरे समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

publive-image

publive-image

इन सबके अलावा वर्कर्स को शादी समारोह चलने तक अपने गले में पहचान पत्र टांगना होगा। ये कार्ड सिर्फ क्रू और सुरक्षाकर्मियों के लिए होगा। इसे किसी अन्य को नहीं दिया जा सकता। यदि अथॉरिटी चाहे तो इसे वापस ले सकती है।

Latest Stories