/mayapuri/media/post_banners/5149f387673d5ed281ea165e133e08f13aff1f581aace5d7802bfe90f2012492.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मेकर संजय लीला भंसाली की इस वर्ष सुपरहिट फिल्म पद्मावत रिलीज हुई है। पद्मावत के बाद अब भंसाली अपनी अगली फिल्म की तैयारी मे बिजी है। दरअसल, संजय लीला भंसाली फीमेल गैंगस्टर पर एक फिल्म बनाने जा रहे है।
संजय लीला भंसाली यह फिल्म एक फीमेल गैंगस्टर गंगुबाई कोठेवाली पर अधारित है। वह कई सालों से फीमेल गैंगस्टर गंगुबाई कोठेवाली पर फिल्म बनाने को लेकर सोच रहे थे और अब वह इसमें एक बार फिर से दिलचस्पी ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कास्ट के लिए संजय लीला भंसाली ने प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया था। पर तब फिल्म फाइनल नहीं हो पाई थी। फिलहाल अभी यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म के लीड रोल में कौनसी अभिनेत्री नजर आएंगी। लेकिन भंसाली की इस फिल्म की कास्ट को लेकर खंबरे है की उनकी इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा या दीपिका पदुकोण फीमेल गैंगस्टर के किरदार में नजर आ सकती है।