Advertisment

बोट पर होने वाला था बड़ा हादसा निक ने बचाई प्रियंका की जान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बोट पर होने वाला था बड़ा हादसा निक ने बचाई प्रियंका की जान

बॉलीवुड के रोमांटिक कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास इन दिनों पेरिस में है. जहाँ वो निक जोनस के भाई जो जोनस और सोफी टर्नर की शादी की तैयारियों में लगी हुई है. प्रियंका सोशल मीडिया पर वहां की हर अपडेट देती रहती है लेकिन इस बीच प्रियंका एक हादसे का शिकार होने वाली थी जी हाँ हाल ही में वहां से एक ऐसी वीडियो आई जिसे देखकर लोग शुक्र मना रहे हैं कि ऐसे समय में प्रियंका अकेली नहीं थीं. प्रियंका इस हादसे से बाल बाल बची है.

Advertisment

दरअसल, प्रियंका और निक बोट पर पार्टी कर रहे थे. उसी वक़्त प्रियंका का बैलेंस बिगड़ता है और वह नीचे गिरने ही वाली होती हैं कि निक सही समय पर उन्हें संभाल लेते हैं. निक ने जिस तरह प्रियंका को संभाला वह तारीफ के काबिल है. इससे पता चलता है कि निक प्रियंका को लेकर कितने एक्टिव रहते हैं. अगर निक उन्हें ना संभालते तो प्रियंका पानी में गिर सकती थीं और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.

प्रियंका जिस तरह याच पर लड़खड़ाई थीं वह काफी खतरनाक हो सकता था. लेकिन निक ने उन्हें बचा लिया. यह निक का प्यार ही तो है जो प्रियंका को हर मुसीबत से बचा लेता है इससे पता चलता है की निक एक परफेक्ट हसबैंड है. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी की है.

Advertisment
Latest Stories