Advertisment

रजनीकांत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही खत्म

author-image
By Sangya Singh
रजनीकांत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की कार्यवाही खत्म
New Update

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय ने आपराधिक मानहानि की कार्यवाही को समाप्त कर दिया। यह कार्यवाही एक फिल्म फाइनेंसर की ओर से शुरु की गई थी। कोर्ट ने पहले रजनीकांत के खिलाफ फाइनेंसर की ओर से दायर दीवानी मुकदमे में खारिज करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था और कहा था कि यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा और मशहूर व्यक्ति को परेशान करने के लिए कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के सिवाय कुछ नहीं है।

publive-image

फाइनेंसर मुकुचंद बोथरा ने आरोप लगाया था कि रजनीकांत की बेटी के ससुर कस्तूरी राजा ने उनसे 65 लाख रुपए उधार लिए थे और आश्वासन दिया था कि अगर वह रुपए वापस नहीं लौटा पाए तो अभिनेता इस रकम की अदाएगी करेंगे। बोथरा ने एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर कर दावा किया कि रजनीकांत ने दीवानी मुकदमे के बारे में कहा था कि यह सिर्फ उनसे रुपए ऐंठने और उनका नाम बदनाम करने के लिए है। बोथरा ने इसे अपनी मानहानि बताया था।

#akshay kumar #South Superstar #Rajnikanth #Superstar Rajnikanth #2.o #defamation case against rajnikanth
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe