Advertisment

‘हैप्पी एनिवर्सरी’ में 16 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे प्रोड्यूसर गौरांग दोषी

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘हैप्पी एनिवर्सरी’ में 16 साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे प्रोड्यूसर गौरांग दोषी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही एक नई फिल्म में नज़र आने वाले हैं। फिल्म निर्माता गौरांग दोषी 16 साल बाद एक नई फिल्म 'हैप्पी एनीवर्सरी' में अमिताभ बच्चन के साथ काम करेंगे। आपको बता दें, कि दोनों 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' के बाद पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं।

Advertisment

यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि फिल्म को राइटर से डायरेक्टर बने नीरज पाठक निर्देशित करेंगे। दोषी इस फिल्म से अपना कमबैक कर रहे हैं और वह खुद को बिग बी के साथ दूसरी बार काम करने का अवसर मिलने के लिए भाग्यशाली मानते हैं।

दोषी ने कहा, 'उनकी प्रतिभा व प्रदर्शन बेजोड़ रहा है और उन्हें हमेशा समीक्षकों से काफी प्रशंसा मिली है। उनके लिए उपलब्धि सिर्फ सफलता की कसौटी नहीं रही है, बल्कि वह बहुतों के लिए अपनी धुन व दृढ़ता को लेकर उदाहरण रहे हैं।'

दोषी ने कहा, 'निर्देशक को जहाज का कप्तान कहा जाता है और नीरज पाठक उत्कृष्टता व प्रतिभा से परिपूर्ण हैं।' फिल्म के लिए दो गानों की रिकॉर्डिग हो चुकी है, जिसमें एक सोनू निगम व एक सिद्धांत माधव ने गाया है।

Advertisment
Latest Stories