Advertisment

Pratik Sehajpal व Disha Gupta का अल्बम "Tere Mukhde Pe Mar Gaye" रिलीज होते ही हुआ लोकप्रिय

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Pratik Sehajpal व Disha Gupta का अल्बम "Tere Mukhde Pe Mar Gaye" रिलीज होते ही हुआ लोकप्रिय

प्रतीक सहजपाल और अभिनेत्री दिशा गुप्ता के का नया अल्बम "तेरे मुखड़े पे मर गए" ज़ी म्युज़िक से रिलीज होकर पसन्द किया जा रहा है. इस गाने को काफी लोग देख रहे हैं. मुम्बई के स्टार हाउस में इसे भव्य रूप से लॉन्च किया गया. बॉलीवुड के विख्यात निर्माता महेंद्र धारीवाल, चिराग धारीवाल, रॉकी संधू और परमबीर संधू द्वारा प्रोड्यूस किये गए इस शानदार वीडियो में दोनों अदाकार अच्छे दिख रहे है.

मुम्बई के स्टार हाउस में इस गाने की लॉन्चिंग के अवसर पर वीडियो की पूरी टीम उपस्थित थी. इसके वीडियो डायरेक्टर टीनू वर्मा हैं. इस म्युज़िक अल्बम के म्युज़िक डायरेक्टर संजीव अजय, गीतकार और कम्पोज़र संजीव चतुर्वेदी, सिंगर लव पोद्दार हैं. सुगर एंड स्पाइस प्रोडक्शन द्वारा बनाए गए इस गाने के अनावरण के अवसर पर कई सेलेब्रिटीज़ मेहमान के रूप में मौजूद रहे जिनमे गेस्ट ऑफ ऑनर जितेंद्र गुलाटी (जिंदी भाई) का नाम उल्लेखनीय है.

इस वीडियो में ऎक्ट्रेस दिशा गुप्ता का अलग तरह का जलवा नजर आ रहा है. इस सॉन्ग को लेकर वह काफी उत्साहित है जिसमें प्रतीक सहजपाल के साथ उनकी केमिस्ट्री बड़ी अमेजिंग है. ढेर सारी हिंदी फिल्मों के निर्माता महेंद्र धारीवाल ने कहा कि प्रतीक सहजपाल और दिशा गुप्ता ने इस वीडियो में बेहतरीन काम किया है.प्रतीक सहजपाल ने भी यहां अभिनेत्री दिशा गुप्ता की तारीफ की.  

इस वीडियो के डायरेक्टर टीनू वर्मा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, एक्शन डायरेक्टर और निर्देशक हैं. वह राजा हिंदुस्तानी, ग़दर एक प्रेम कथा, जानी दुश्मन, खुदा गवाह सहित कई फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने घातक और आमिर खान की मेला जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है, और मां तुझे सलाम सहित कई फिल्मे डायरेक्ट की हैं. इस म्युज़िक वीडियो की मार्केटिंग और प्रोमोशन फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा की जा रही है.