प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा हुई गिरफ्तार, लगा 16 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप By Chhaya Sharma 09 Dec 2018 | एडिट 09 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर विवादों में फंसी नजर आ रही है। खबर है की प्रेरणा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। हाल ही में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को प्रेरणा अरोड़ा को गिरफ्तार किया। उन पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। यह मामला सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ से जुड़ा हुआ है। दरअसल ,जब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेच दिए थे, तब जून 2018 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रि अर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भगनानी का आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से रोनी स्क्रूवाला को राइट्स बेचे जाने से उन्हें 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी. बता दें की प्रेरणा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस की ओनर हैं।यह प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है। #bollywood news #bollywood #Social Media #Producer #arested #case fiel #frpoad case #prenaa arora हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article