प्रोड्यूसर सुमीन भट्ट ने बनाया एक अनोखा एलबम 'तेरे शहर में' By Mayapuri Desk 16 Oct 2018 | एडिट 16 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इन दिनों कॉन्टेंट का ज़माना है, अच्छा कॉन्टेंट हो तो दर्शक उसे पसन्द ही करते हैं। डिजिटल क्रांति ने इंडिपेंडेंट सिंगर्स कंपोजर्स के लिए भी नई सम्भवनाएँ पैदा कर दी हैं। इसलिए आजकल नए टैलेंट्स किसी म्यूजिक कंपनी का इंतेज़ार नही करते और अपनी रचना को यूट्यूब पर रिलीज कर देते हैं। आजकल म्यूजिक वीडियो की श्रेणी में एक अल्बम 'तेरे शहर में' काफी लोकप्रिय हो रहा है। फैज़ल सुलेमान इस एल्बम के सिंगर, कंपोजर और गीतकार हैं। फिमी प्रोडक्शन के बैनर के तहत इसे सुमीन भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। इसे फिमी प्रोडक्शन के ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। निर्माता सुमीन भट्ट बेहद उत्साहित हैं कि ऑडिएंस का रिएक्शन बहुत अच्छा आ रहा है। पहले 2 दिनों में ही एक लाख से ज़्यादा व्यूज आ चुके हैं। फैज़ल सुलेमान दूसरों के लिए गाने बनाते थे लेकिन एक दिन उन्होंने सोचा कि क्यों न वही इसे सुमीन भट्ट के साथ मिलकर प्रोड्यूस करें, इस तरह तेरे शहर में की प्लानिंग हुई। आजकल के म्यूजिक वीडियो में बहुत ज़्यादा वल्गैरिटी भी नज़र आती है लेकिन इनका इरादा ऐसा अल्बम बनाने का था जो फैमिली देख और सुन सके। इस का थीम बहुत अच्छा है। तेरे शहर में अल्बम का नाम है इसी नाम का गाना है। इसके वीडियो को गोवा में शूट किया गया है। फैज़ल सुलेमान इस एल्बम में बतौर सिंगर और मॉडल दोनो हैं। अल्बम में मिनाज़ मोतीवाला फीमेल लीड में हैं, उंन्हे भी वीडियो में बखूबी पेश किया गया है। अल्बम के संगीतकार फैज़ल-मनु हैं। इस का कॉन्सेप्ट फैज़ल और मिनाज़ का है जबकि इसकी सिनेमेटोग्राफी और निर्देशन पिंटू मतपेटी एंड टीम ने किया है। निर्माता सुमीन भट्ट का मानना है कि फैज़ल की आवाज़ किसी और सिंगर से नही मिलती है। उनकी एक अनोखी आवाज़ है। इसके बाद निर्माता नेक्स्ट गाने का प्लान कर रहे हैं, उसकी रिकॉर्डिंग भी हो चुकी है। नेक्स्ट गाने में सुमीन भट्ट न केवल निर्माता होंगे बल्कि एक्ट भी करेंगे। इनका प्लान है कि हर 15 दिन में एक सिंगल ट्रैक रिलीज़ करें। #bollywood #Sumein Bhat #Tere Shehar Mein हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article