चीन के कई प्रांतों में कोरोना महामारी के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. इस बीच वहां के लोगों द्वारा लॉकडाउन के विरोध में भारतीय संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का प्रसिद्ध गाना 'जिमी जिमी, आजा आजा' गाया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
चीन में कोविड के कारण सख्त लॉकडाउन का सामना कर रहे लोग -जिमी जिमी, आजा आजा' गीत के जरिए अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं 1982 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'डिस्को डांसर' का ये गाना चीन की सरकार की कोविड-19 को लेकर सख्त नीति के विरोध का प्रमुख माध्यम बनता जा रहा हैं चीन में टिकटाॅक को डूयिन के नाम से जाना जाता है.
डुयिन पर बप्पी लाहिड़ी का कंपोज किया और पार्वती खान द्वारा गाया गया गाना चीनी भाषा मैंडेरिन में 'जे मीख् जे मी' की तर्ज पर वायरल है जे मी जे मी का मैंडेरिन में अर्थ है 'गिव मी राइस' यानी 'मुझे चावल दो'. इस गाने के साथ वायरल वीडियो में लॉकडाउन के कारण लोगों को खाने- पीने की जरूरी चीजों की कमी को खाली बर्तनों के जरिए दिखया गया है.