वीरामदेवी पर सनी लियोन के होने पर आपत्ति, कर्नाटक में विरोध-प्रदर्शन By Sangya Singh 08 Oct 2018 | एडिट 08 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड के बाद सनी लियोन फिल्म ‘वीरामदेवी’ से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन उनके लिए ये इतना आसान नहीं दिख रहा है। फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहले ही एक्ट्रेस की कास्टिंग का विरोध शुरु हो गया है। प्रो-कन्नड़ ग्रुप कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने सनी लियोन को मूवी में लेने का विरोध किया है। ‘वीरामदेवी’ के रोल के लिए सनी का चयन गलत उनका कहना है कि ‘वीरामदेवी’ के रोल के लिए सनी का चयन बिल्कुल गलत है। कर्नाटक में वॉरियर प्रिंसेस वीरामदेवी का खास महत्व रहा है। इस संगठन ने कड़े शब्दों में कहा है कि वे किसी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को ये ऐतिहासिक रोल नहीं करने देंगे। संगठन ने सनी लियोन की कास्टिंग के विरोध में रैलियां निकाली हैं। बेंगलुरु में सनी का पोस्टर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया है। उनकी डिमांड है कि मेकर्स मूवी से सनी लियोन को हटाएं। एक्ट्रेस को ना हटाने पर उन्होंने मूवी को रोकने की धमकी दी है। आपको बता दें, ये वही संगठन है जिसने पिछले साल सनी लियोनी के बेंगलुरु में न्यू ईयर इवेंट का विरोध किया था। पिछले साल भी हुआ था सनी का विरोध संगठन ने धमकी दी थी कि अगर सनी का शो रद्द नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। राज्य सरकार भी सनी के विरोध में आ गई थी। जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने सनी को सिक्योरिटी देने से मना किया था। तब जाकर सनी ने ये इवेंट छोड़ दिया था। #Sunny Leone #Kannada film #Hindu organisation #Karnataka Rakshana Vedike #Ponse Stephen #Steves Corner #Veeramadevi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article