/mayapuri/media/post_banners/f3ea5d2b3270fededad1c949e2db7bcad8d370cce8034e193ecd1039acc699b1.jpg)
Pt Vijay Kichlu Passes Away: शस्त्रीय संगीत गायक पंडित विजय कुमार किचलू (Famous classical singer Pandit Vijay Kumar Kitchlew) का शुक्रवार, 17 फरवरी 2023 को निधन हो गया. विजय कुमार 93 साल के थे. विजय कुमार करीब 15 दिनों तक कोलकाता के अस्पताल में एडमिड कराया था. वहीं विजय कुमार किचलू को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. गायक पंडित विजय कुमार किचलू के निधन की खबर सुनते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं.
आपको बता दें कि विजय कुमार किचलू शास्त्रीय संगीत के महान गायक थे. उनकी गायकी के चलते उन्हें साल 2018 में पद्मश्री से नवाजा गया था. इसके साथ ही पंडित किचलू को संगीत नाट्य अकादमी से भी नवाजा जा चुका है. अब उनके इस तरह चले जाने से उनके चाहने वालों की आंखें नम हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पर गहरा दुख जताया है. ममता बनर्जी ने किचलू के परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस क्षति को अपूरणीय बताया.