/mayapuri/media/post_banners/2a995264451ad35a8e2aad70b1e11d0334c5261d28002df15572050df1eb6040.png)
Pulkit Samrat: बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. इसी लिस्ट में जिस फिल्म का नाम आता है वो हैं स्टारर फिल्म फुकरे (Fukrey) . इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं और दर्शक इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म फुकरे 3 (Fukrey 3) का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है. इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा के साथ-साथ मनजोत सिंह (Manjot Singh) नजर आए. वहीं हाल ही में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) एक अवॉर्ड फंक्शन में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि फुकरे के सेट पर फूड चोर कौन हैं.
कलाकारों के बीच का रिश्ता काफी गहरा हो गया हैं- पुलकित सम्राट
/mayapuri/media/post_attachments/5de54152bf5997fe88b3d2b3530f1c28ad40f750b60e0886b1892569a3b20aa7.jpg)
आपको बता दें कि अवॉर्ड फंक्शन के दौरान पुलकित सम्राट से उनकी फिल्म और कलाकारों को लेकर मजेदार सवाल पूछे गए. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कई खुलासे भी किए. वहीं वर्कफ्रंट की बात करे पुलकित सम्राट फुकरे की तीसरी किस्त के लिए एक बार फिर वरुण शर्मा , मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा के साथ काम करते नजर आएंगे. फुकरे के तीसरे पार्ट के बारे में बात करते हुए पुलकित ने कहा, "ऐसा लगता है कि मैं एक आईफोन बेच रहा हूं, लेकिन यह अब तक का सबसे मजेदार, सबसे खराब और सबसे बड़ा फुकरे है. वहीं कलाकारों के बीच का रिश्ता अब दोस्ती से आगे बढ़ गई है और वे परिवार की तरह हैं. हम हमेशा एक-दूसरे के पक्ष में रहते हैं, चाहे वह सेट पर हो या अगर हम मिलते हैं. जब हम थोड़ा उदास महसूस करते हैं तो हम एक-दूसरे को फोन भी करते हैं और एक-दूसरे की थाली से खाना भी चुराते हैं”.
फुकरे के सेट पर फूड चोर है मनजोत सिंह (Manjot Singh is the biggest food stealer on the sets of Fukrey)
/mayapuri/media/post_attachments/c17cfd45fb5974b454b2964bbe7fd6c2d9fbf60f14726911abecc26d4076a6db.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4df4ce83af19f1ee928a853c43514d436136740677316f9b82f3cbdf6953646a.jpg)
इस बीच पुलकित सम्राट से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि सेट पर सबसे बड़ा फूड चोर कौन है तो उन्होंने मनजोत सिंह का नाम लिया. पुलकित सम्राटने कहा कि, “ मनजोत सिंह को हमेशा सेट पर खाते हुए देखा जाता है. बहुत जल्द फुकरे के पार्ट 3 के पर्दे के पीछे के फुटेज सामने आएंगे और भाग 1 और 2 के फुटेज के साथ जांच करेंगे और आप देखेंगे कि मनजोत हमेशा कुछ न कुछ खाते रहते हैं, या तो चिप्स या कॉफी या कोला".बता दें कि पुलकित सम्राट 'फुकरे' पार्ट 1 और 2 में नजर आ चुके हैं. अब वह फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' की अगली किस्त में भी नजर आएंगे. 'फुकरे 3' की रिलीज डेट 7 सितंबर 2023 है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)