नवजोत सिंह सिद्धू को फिल्मसिटी में नो एंट्री By Mayapuri Desk 20 Feb 2019 | एडिट 20 Feb 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने के बाद पूर्व क्रिकेटर और हास्य शो के निर्णायक नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा विवादित बयान देने के मामले को गंभीरता से लेते हुये फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइम्पलाईज (एफडब्लूआईसीई) ने गोरेगांव के दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) के प्रबंध निदेशक को एक पत्र लिखकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह अपने स्टुडियो में नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी कलाकारों तथा गायकों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगायें। तथा उनकी कोई भी शुटिंग करने की अनुमति ना दें। फिल्मसिटी प्रबंधन को यह पत्र फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाईज के महासचिव अशोक दुबे के ओर से लिखा गया है। इस पत्र में साफ कहा गया है कि जम्मू काश्मीर के पुलवामा की घटना के बाद पुरे देश में मातम पसरा है। हम भारतीयों ने शपथ लिया है कि एक एक जवान का बदला आतंकियों से लेंगे। पुलवामा में जो 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ था इसके विरोध में हमने फिल्मसिटी गेट पर 17 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया तथा शहीद जवानों कोश्रद्धांजलि दी गयी जिन्होने देश की रक्षा के लिये अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े सभी कटेगरी के लोग शामिल हुये थे। फेडरेशन के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी ने कहा है कि हमारे लिये सबसे पहले देश है और ऐसा कुछ भी जो देश को क्षतिपहुंचाता है या देश के खिलाफ काम करता हैउसे हम दरकिनार कर देते हैं। इसी कारण नवजोत सिंह सिद्धू पर फेडरेशन ने प्रतिबंध लगाया है। जिन्होने आतंकी हमले के बाद अमानवीय और विवादास्पद टिप्पणी की थी। श्री दुबे ने फिल्मसिटी प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि सोनी इंटरटेनमेंट चैनल से द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाने की अपील की गयी थी। फेडरेशन की अपील पर सोनी टीवी ने तत्काल दी कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को हटा दिया। श्री दुबे ने फिल्मसिटी प्रबंधन से निवेदन किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को फिल्मसिटी जैसी पवित्र जगह पर प्रवेश न करने दिया जाए। साथ ही फेडरेशन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिस किसी भी प्रोजेक्ट में नवजोत सिंह सिद्धू होंगे उसमें फेडरेशन से संबद्ध सभी 29 यूनियनों के सदस्य काम नहीं करेंगे। उन्होने यह भी पत्र में लिखा है कि इसी के साथ फेडरेशन ने भारतीय सिनेमा, टीवी और मनोरंजन उद्योग में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार या गायक को शामिल नहीं किये जाने का निर्णय लिया है और हमारा कोई भी सदस्य चाहे वह भारत बल्कि विदेशों में भी पाकिस्तानी कलाकारों और गायकों के साथ काम नहीं करेगा। आपको बतादें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाईज (एफडब्लूआईसीई) में 29 यूनियनें शामिल हैं और इसमें पांच लाख से ज्यादा सदस्य हैं तो फिल्म और टेलिविजन शो निर्माण की विभिन्न इकाइयों से जुड़े हैं। #The Kapil Sharma Show #bollywood #Navjot Singh Sidhu #Pulwama Attack हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article