पुलवामा आतंकी हमला: लता मंगेशकर भारतीय सैनिकों की मदद के लिए देंगी 1 करोड़ रुपए

author-image
By Sangya Singh
New Update
पुलवामा आतंकी हमला: लता मंगेशकर भारतीय सैनिकों की मदद के लिए देंगी 1 करोड़ रुपए

पुलवामा आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए भारत ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। जवानों की इस कार्रवाई पर पूरा देश उन्हें सल्यूट कर बधाई दे रहा है। बॉलिवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले की जमकर तारीफ की और पुलवामा हमले में मारे गए जवानों के परिवार की मदद के लिए सामने भी आए हैं।

अक्षय कुमार, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, रवीना टंडन और खय्याम द्वारा शहीदों के परिवार की मदद करने की घोषणा के बाद अब भारतरत्न सिंगर लता मंगेशकर ने भी भारतीय सेना की मदद करने की घोषणा की है। लता मंगेशकर ने कहा कि वह 24 अप्रैल को पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि के मौके पर आर्मी के जवानों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करेंगी।

फिल्म इंडस्ट्री से तमाम सितारे हमेशा ही शहीद जवानों की मदद के लिए आगे आते हैं। लताजी ने कहा, 'पिछले दिनों मेरे जन्मदिन पर मैंने लोगों से अपील की थी कि वह मुझे तोहफे और फूल भेजने के बजाए इसे जवानों को दे दें। लोगों ने मेरी अपील को सकारात्मक रूप से लिया था। आज भी मैं यही अपील कर रही हूं। इस दौरान इंडस्ट्री के और भी लोग मदद के लिए आगे आए हैं, हमने भी अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश की है।'

बता दें, पुलवामा हमले के बाद लताजी ने ट्विटर हैंडल के जरिए अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की थी। लताजी ने लिखा था, 'जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं। इस हमले में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनको मैं श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूं। लता दीदी को भारतीय सेना के जवानों से बेहद लगाव है।

Latest Stories