Advertisment

प्यूमा ने ‘प्रोपाह लेडी’ अभियान के लॉन्च के साथ मनाया महिला सशक्तीकरण का जश्न

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
प्यूमा ने ‘प्रोपाह लेडी’ अभियान के लॉन्च के साथ मनाया महिला सशक्तीकरण का जश्न

विश्वस्तरीय स्पोर्ट ब्राण्ड प्यूमा ने अपने अभियान प्रोपाह लेडी (PROPAH LADY) की शुरूआत की है, जो महिलाओं को नए आयाम देगा। यह अभियान महिलाओं को अपने खुद के नियम बनाने के लिए प्रेरित करता है। ब्राण्ड ने इस अभियान के लिए भारतीय ओलम्पिक बॉक्सर, एम सी मैरी कोम; इंटरनेशनल एथलीट दती चंद, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और ट्रांसजेंडर मॉडल अंजली लामा को अपना ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है।

महिलाओं को लेकर समाज में मौजूद रूढ़ीवादी अवधारणाओं को तोड़ना इस अभियान का उद्देश्य है, यह अभियान बताता है कि कैसे महिलाएं समाज की रूढ़ियों को तोड़कर अपने लिए विशेष स्थान बना सकती हैं। एक नए दृष्टिकोण के साथयह अभियान एक प्रोपाह लेडी की तरह महिलाओं को अपनी शर्तों पर जीने के लिए प्रोत्साहित करता है।

‘‘हमारे एथलीट्स हों, उपभोक्ता या कर्मचारी, हमारा मानना है कि हर महिला एक प्रोपाह लेडी है। हमें खुशी है कि हमारे ब्राण्ड अम्बेसडर आगे बढ़कर महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में हमारे साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ अभिषेक गांगुली, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्यूमा इण्डिया ने कहा।

मैरी कोम और दती चंद ने समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करते हुए न केवल खेलों में इतिहास रचा है, बल्कि अपने पक्के इरादे, दृढ़ता के साथ बहादुरी का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो महिलाओं को समाज के नियमों के दायरे से बाहर जाकर अपनी शर्तों पर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करता है। वहीं सारा अली खान आज की आधुनिक भारतीय महिला का प्रतीक हैं, ऑथेन्टिक और बोल्ड अंजली लामा ने भी बेहद शक्तिशाली अंदाज़ में लिंग से जुड़ी सभी बाधाओं को पार कर समाज में एक विशेष स्थान बनाया है।

इस अभियान के बारे में बात करते हुए एमसी मैरी कोम ने कहा, ‘‘मेरे लक्ष्य मेरे लिए हमेशा स्पष्ट रहे हैं, मैं हमेशा इस बात को महत्व दिया कि मैं क्या पाना चाहती हूं। प्यूमा द्वारा महिला सशक्तीकरण का यह जश्न हमारे समाज में आए बदलाव को दर्शाता है और महिलाओं को निडर होकर अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करता है। मेरा मानना है कि यह अभियान युवतियों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’

दती चंदे ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अगर आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे। मैंने सभी बाधाओं को पार कर अपनी तरीके से ज़िंदगी जी और इसीलिए आज मैं इस मुकाम पर हूं। मुझे खुशी है कि प्यूमा प्रगतिशील तरीके से समाज में बदलाव लाने और दुनिया भर की महिलाओं पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत है।

सारा अली खान ने कहा, ‘‘हम समाज के मानकों को बदल रहे हैं। प्यूमा का प्रोपाह लेडी अभियान महिलाओं को आत्मविश्वास देता है और उन्हें अपने लक्ष्यों से समझौता किए बिना अपने तरीके से जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।’‘

‘‘मेरा मानना है अगर आप यह तय कर लें कि आपको क्या करना है, जे सामाजिक सोच आप पर हावी नहीं हो सकती। मुझे खुशी है कि मुझे प्यूमा के प्रोपाह लेडी अभियान के साथ जुड़ने और महिलाओं को प्रेरित करने का मौका मिला है।’’ अंजली लामा ने कहा।

प्यूमा ने प्रोपाह लेडी अभियान के लिए डिजिटस के साथ हाथ मिलाए हैं। यह मल्टी प्लेटफॉर्म डिजिटल अभियान इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर के ज़रिए दर्शकों के साथ जुड़ेगा। ब्राण्ड के बिज़नेस पार्टनर्स में मिन्त्रा, डुन्ज़ों और नायका शामिल हैं।

प्यूमा ने ‘प्रोपाह लेडी’ अभियान के लॉन्च के साथ मनाया महिला सशक्तीकरण का जश्न मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
प्यूमा ने ‘प्रोपाह लेडी’ अभियान के लॉन्च के साथ मनाया महिला सशक्तीकरण का जश्न अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
प्यूमा ने ‘प्रोपाह लेडी’ अभियान के लॉन्च के साथ मनाया महिला सशक्तीकरण का जश्न आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories