सलमान खान इन दिनों पंजाब के बल्लोवाल गांव में भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस गांव में फिल्म के लिए वाघा बॉर्डर का सेट बनाया गया है. अब इससे कुछ किसानों को तो फायदा हो गया. लेकिन कुछ किसान काफी परेशान हो रहे हैं. दरअसल शूटिंग के लिए 4 किसानों की जमीन किराए पर ली गई है. ये जमीन 80 हजार रुपए एकड़ के भाव से किराए पर ली गई है. इस वजह से आसपास के किसानों और दूसरे गांव के किसानों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिसवालों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों के आवाजाही में कुछ पाबंदियां लगा दी
खबर है कि शूटिंग के चलते पुलिसवालों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों के आवाजाही में कुछ पाबंदियां लगा दी हैं. इन पाबंदियों से अलग कुछ लोगों के लिए पास बनाए गए हैं. इस तरह के पास बॉर्डर के इलाके के किसानों के लिए बनाए जाते हैं.
वहां के किसानों का कहना है कि शूटिंग और रोकटोक की वजह से उन्हें खेती के कामकाज में परेशानी होती है. फिलहाल 17 नवंबर तक शूटिंग इसी गांव में होगी. तब तक गांव के किसानों को थोड़ी मुश्किलें झेलनी ही होंगी. कुछ किसानों का कहना है कि पास दिखाकर आने-जाने पर ऐसा लगता है मानों वाकई में बॉर्डर पर रह रहे हों. बता दें कि फिल्म का सेट 19 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है.