Advertisment

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को दो साल की जेल!

author-image
By Prerna Singh
delar mehndi
New Update

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को पटियाला की एक अदालत ने जेल भेज दिया है. अदालत ने दलेर मेहंदी द्वारा दायर की गई अपील को खारिज करते हुए उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई. 14 जुलाई को एडिशनल सेशंस जज एचएस ग्रेवाल ने दलेर की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी.

मामला क्या है?

दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप लगा था कि दोनों मिलकर गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश ले जाने का काम करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दलेर मेहंदी विदेशों में जो शो किया करते थे उसके लिए अपने ट्रूप में लोगों को ले जाते थे. इन्हीं ट्रूप्स की आड़ में लोगों को विदेश ले जाने का काम होता था. इसके बदले में दोनों भाई काफी मोटी रकम चार्ज करते थे, ऐसे आरोप लगाये गए हैं.  

इन्हीं आरोपों को लेकर दलेर मेहंदी के खिलाफ साल 2003 में मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया था. ‘द ट्रिब्यून’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार 2003 में सदर पुलिस थाने में ये FIR दर्ज हुई थी. इसमें ये आरोप लगा था कि मेहंदी और उनके भाई 1998 और 1999 में दो ट्रूप्स को लेकर गए थे. और इसी दौरान ग्रुप मेंबर के नाम पर 10 लोगों को USA ले जाया गया था और गैर कानूनी रूप से उन्हें वहीं छोड़ दिया गया था.

साल 2018 में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास की अदालत ने दोनों भाइयों को दोषी पाया था और उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाई थी. उसके बाद दोनों भाइयों ने जमानत  पर बाहर आकर सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

#Daler Mehndi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe