Advertisment

Pushpa The Rule: पुष्पा 2 में Ram Charan, टॉलीवुड में पहली बार क्लाइमेक्स ट्विस्ट हुआ लीक

author-image
By Richa Mishra
New Update
pushpa_the_rule_ram_charan_in_pushpa_2_first_time_in_tollywood_climax_twist_leaked_earlier

Pushpa The Rule: यह कहा जाना चाहिए कि हाल के दिनों में तेलुगु सिनेमा का स्तर जबरदस्त रूप से बढ़ा है. इसका कारण यह है कि पिछले कुछ समय से टॉलीवुड से पैन इंडिया फिल्में आ रही हैं. 'पुष्पा द राइज' उनमें से एक है. मालूम हो कि आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन  (Allu Arjun) अभिनीत यह फिल्म हिट रही थी. अब पता चला है कि इसका सीक्वल भी आने वाला है.  खबरें यह आ रही है कि ‘पुष्पा 2’ में राम चरण  (Ram Charan) भी अभिनय कर रहे हैं. इसके अलावा एक ट्विस्ट भी सामने आया है.


पुष्पा 2 में नजर आएंगे  राम चरण

'पुष्पा 2' में भी राम चरण दमदार कॉम्बिनेशन में आ रही फिल्म 'पुष्पा द रूल' से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में ये भी अफवाह है कि कई सितारे इसका हिस्सा बनने वाले हैं. इसी के तहत अब एक खबर वायरल हो रही है कि इस फिल्म के लिए राम चरण (Ram Charan) को एक अहम भूमिका के लिए राजी कर लिया गया है.

'पुष्पा' सुकुमार  (Sukumar) द्वारा निर्देशित फिल्म है जिसमें आइकन स्टार अल्लू अर्जुन ने अभिनय किया है. इसे पैन इंडिया रेंज में पूरे देश में बड़े पैमाने पर जारी किया गया था.  इसे हर जगह भारी प्रतिक्रिया मिली और यह सफल हो गई. खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी में सौ करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है. अब ये फिल्म रूस में भी रिलीज हो चुकी है.

फिल्म के  दूसरे शेड्यूल  का  शूट स्टार्ट

फिल्म यूनिट पहले ही ऐलान कर चुकी है कि क्रेजी कॉम्बिनेशन में बनी फिल्म 'पुष्पा' दो पार्ट में आएगी. पहला 'पुष्पा.. द राइज' शीर्षक के साथ जारी किया गया था. साथ ही अब दूसरे पार्ट का नाम 'पुष्पा.. द रूल' रखा गया है.  

https://www.instagram.com/p/CjhTrrZrHU3/

अल्लू अर्जुन का क्रेज फिल्म 'पुष्पा' से पूरे देश में बढ़ गया था. इससे फिल्म यूनिट को उम्मीद है कि दूसरे भाग की शूटिंग और अधिक उत्साह से की जाएगी. इसके हिस्से के रूप में शूटिंग शुरू हो चुकी है. साथ ही वे अगले हफ्ते से दूसरा शेड्यूल शुरू करने जा रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि इसमें एक एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा.  

मनोरंजन की दुनिया की और खबरों के लिए,  मायापुरी के साथ बने रहें.

Advertisment
Latest Stories