/mayapuri/media/post_banners/8a9dd4dddfe8fadc2833cbf2fc9a0ed478fa21c33341638995039362c27377b3.jpeg)
भारत का लीडिंगब्रॉडकास्टर ज़ी टीवी पिछले 30 वर्षों से अपने दर्शकोंके मनोरंजन की विरासत कोआगे बढ़ा रहा है.इस चैनल ने उन्हेंऐसी कहानियां दिखाईं जिनसे वे अच्छी तरहजुड़ गए और ऐसेकिरदारों से मिलाया, जोपूरे भारत के फेवरेटडिनर टेबल साथी बनगए. ज़ी टीवी अबएक और ताजातरीन रोमांटिकड्रामा लेकर आ रहाहै, जो शिव-शक्तिके संबंधों का आधुनिक नजरियापेश करके प्यार मेंसमाई उपचार की ताकत कोदर्शाता है. स्टूडियो एलएसडीप्रोडक्शंस के निर्माण मेंबना, और शिव केरोल में अर्जुन बिजलानीऔर शक्ति के रोल मेंनिक्की शर्मा अभिनीत प्यार का पहला अध्यायशिव शक्ति अपनी असरदार कहानीसे सबके दिलों मेंबस जाने के लिएआ रहा है. भारतकी आध्यात्मिक नगरी वाराणसी मेंरचा-बसा यह शोयह पता लगाता हैकि क्या शक्ति अपनेप्यार की ताकत सेटूटे हुए शिव कामजबूत सहारा बनेगी? इस शो केप्रोमो पहले ही जमकरचर्चा बटोर रहे हैंऔर अब दर्शकों कोइस शो का बेसब्रीसे इंतजार है, जिसका प्रीमियर 3 जुलाई को होगा औरयह सोमवार से रविवार यानीरोज शाम 7:30 बजेसिर्फ ज़ी टीवी परप्रसारित किया जाएगा.
इसशो के लॉन्च सेपहले इस चैनल ने 'प्यार का पहला नामराधा मोहन' के 'रिश्तों कामहासंगम' नामके स्पेशल एपिसोड्स में शो केमुख्य किरदारों को पेश किया.चूंकि दोनों शोज़ स्टूडियो एलएसडीने प्रोड्यूस किए हैं, औरदोनों इस चैनल परएक के बाद एकदिखाए जाएंगे, तो ऐसे मेंराधा मोहन की बेहदपॉपुलर जोड़ी दर्शकों कोइस नए शो कीझलक दिखाने के लिए बिल्कुलआदर्श जरिया थी. इसमें दर्शकोंको इस नए शोके प्रीमियर से पहले इनदोनों कहानियों की खूबसूरत दुनियामें झांकने का मौका मिला.
अपनेमुख्य कलाकारों के अलग इंट्रोडक्शनके अलावा ज़ी टीवी मेंनई दिल्ली में एक भव्यलॉन्च इवेंट भी आयोजित किया, जहां उन्होंने शो के प्रमुखकिरदारों की ज़िंदगी कीकहानियां मीडिया के सामने रखीं, जिनके रोल अर्जुन बिजलानीऔर निक्की शर्मा निभा रहे हैं.प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इसशो के दोनों लीडकलाकार शहर के प्रमुखइलाकों में गए औरअपनी स्टार पावर से फैंसऔर देखने वालों को चकित करदिया. कुछ फैंस नेउनसे चर्चा भी की औरअपने-अपने सोशल मीडियाहैंडल्स पर उनकी यात्राके कुछ खुशनुमा पलभी शेयर किए.
स्टूडियो एलएसडी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा कहते हैं, "हफ्ते दर हफ्ते दर्शकोंके दिलों पर राज कररहे राधा मोहन कोमिले जोरदार रिस्पाॅन्स के बाद हमएक बार फिर ज़ीटीवी के साथ मिलकर 'प्यार का पहला अध्यायशिव शक्ति' प्रस्तुत करने को लेकरबेहद उत्साहित हैं. आज केदौर के वाराणसी मेंरची-बसी हमारी कहानीइस कहावत को साकार करतीहै कि शक्ति केबिना शिव शव है... शिव-शक्ति के संबंधों केआधुनिक प्रस्तुतिकरण के जरिए दर्शकदेखेंगे कि किस तरहएक टूटे हुए शिवको सहारा देने के लिएशक्ति के प्यार कीताकत की जरूरत पड़तीहै. हमारे पास शानदार कलाकारहै, और हमने प्रमुखकिरदारों को बखूबी चुनाहै ताकि हमें बढ़ियारिस्पाॅन्स मिल सके."
अर्जुन बिजलानी ने कहा, "शिव जैसा किरदारनिभाने का मौका मिलना, जो कि इतनी खूबसूरतीसे लिखा गया हैऔर मुझे अपनी एक्टिंगरेंज दिखाने में मदद करताहै, अपने आप मेंएक बेमिसाल अवसर है, जिसेमैं गंवा नहीं सकताथा. असल में यहीएक बड़ी वजह थी, जिसके चलते मैंने 4 सालके लंबे अंतराल केबाद वापसी के लिए एकफिक्शन शो चुना. मैंबताना चाहूंगा कि दिल्ली मेंहमारी यात्रा के दौरान हमेंबहुत बढ़िया रिस्पाॅन्स मिला, जहां हमारे फैंसने हमें ढेर साराप्यार दिया. इससे मेरा कॉन्फिडेंसऔर बढ़ गया औरमैंने महसूस किया कि मैंनेवापसी करने का सहीफैसला लिया है. हमारेशो को लेकर बढ़रही उत्सुकता का सबूत हैहमारे फैंस का प्यारऔर उत्साह, और अब मैंइस शो के जरिएएक शानदार सफर पर आगेबढ़ने के लिए औरइंतजार नहीं कर सकता."
निक्की शर्मा ने कहा, "प्यार और उपचार कीइस बेमिसाल और खूबसूरत कहानीका हिस्सा बनना मेरे लिएवाकई खुशकिस्मती की बात हैऔर मुझे यकीन हैकि यह सबके दिलोंमें अपनी जगह बनालेगा. इस शो केकलाकारों और क्रू केसाथ मेरा शानदार वक्तगुजरा है और हमसभी ने बहुत कमसमय में एक दूसरेके साथ बड़ा अच्छातालमेल बना लिया है.शक्ति का किरदार बहुतअच्छी तरह लिखा गयाहै और इस शोकी शूटिंग करते हुए मुझेबहुत क्रिएटिव सैटिस्फेक्शन मिला. असल में इसशो के पहले प्रोमोके प्रसारित होने के बादमुझे बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट्समिले. दिल्ली के लोगों काहमारे लिए इतना प्यारदेखकर मेरी खुशी सातवेंआसमान पर थी. हमारेशो के प्रति इतनाउत्साह देखकर दिल को बड़ासुकून मिला और अबहमें इस शो कोअपने फैंस और फॉलोवर्सको प्रेजेंट करने का बेसब्रीसे इंतजार है."
एकओर जहां प्यार कापहला अध्याय शिव शक्ति कोलेकर दिनों दिन रोमांच बढ़ताजा रहा है वहींआप भी बने रहिएक्योंकि यह शो अपनीदिलचस्प कहानी और टैलेंटेड कलाकारोंके साथ दर्शकों कोएक दिलकश सफर पर लेजाएगा.
देखिए 'प्यार का पहला अध्याय शिव शक्ति’ का बहुप्रतीक्षित प्रीमियर, 3 जुलाई को शाम 7:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!