/mayapuri/media/post_banners/761111a5731160f1df9cc5c001201bdadf16a515ce51057ccc11b9748ba8dbd8.jpg)
बॉलीवुड की दबंग तारिका जिन्हें लोग क्वीन तारिका कहकर भी बुलाना पसंद करते हैं, ये हैं कंगना रनौत, जो किसी न किसी बहाने सुर्खियों में बनी रहती हैं. इनदिनों वह अपने जन्मदिन मनाने की खबरों में होने के साथ एक और वजह से भी अपनी कम्पटीटर तारिकाओं के लिए ईर्ष्या पैदा करने जैसा काम की हैं. उन्होंने अपने निजी वैनिटी वैन की अंदरूनी खूबसूरती (इंटीरियर्स) को बनाने में 65 लाख रुपए ख़र्च कर दी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d3d82a966780c5001fc69558f5b164bfc5e839fe508a9c1129fed26a7364b9b7.png)
/mayapuri/media/post_attachments/f136085e0a8dd60bc7235502ea5c160ce23332761e5abefefc22ae9d37354f50.jpg)
कंगना एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और हर काम वह पूरे मनसे करती हैं.अपने घर की इंटीरियर भी वह पूरी प्लानिंग करके कराई थी. अब उसी तर्ज पर अपनी कस्टमाइज्ड वैनिटी वैन को खूब सुरती में बदलवाने का काम की हैं. भारतीय फिल्म उद्योग की इस परफेक्शनिस्ट अभिनेत्री ने अपने घर की तरह ही वैनिटी वैन में वो सारी चीजें लाइन करवाई हैं जो घर मे देखती रहती हैं. यानी- घर की तरह ही उनकी वैन में भी समान लाइनों को डिजाइन किया गया है. एक राजकुमारी वाले अंदाज में वैनिटी वैन की इंटीरियर्स पर खर्च का जो लाखों का बिल बन गया है, कंगना को इसकी परवाह नही.
/mayapuri/media/post_attachments/a85c8d481e65000c9a1422e2778376ef89950aa6bd5c3069d8fcc3cbea80339b.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/35a5619e7ec9868d8cbcbdae04abd29097a9c1ba55563d7ddc19c8afd2c8eed7.jpg)
कंगना के बिहाफ में केतन रावल ने कहा- "कंगना अपनी वैनिटी वैन के लिए पारंपरिक लुक चाहती थी.वह चाहती थी कि वैन में उनको वही अनुभूति मिले जो उनको घर मे मिलती है." उनकी वैन में नक्काशी के साथ सोफे हैं.कुर्सियां असली लकड़ीयों से बनी हैं. कंगना ने अपनी वैन में इस्तेमाल के लिए जेट स्प्रे का चुनाव किया है. वैन को अनुकूलित करने के लिए 65 लाख का खर्च आया है जो खुद की भावनाओं की तसल्ली के लिए बहुत बड़ी रकम है, ऐसा कहा जा रहा है. कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' आने वाली है वह कहती हैं प्रार्थना कीजिए कि फिल्म चले. बेशक उनकी विलासिता पूर्ण जीवन शैली के लिए उनकी फिल्मों का चलना जरूरी है. ऐसा उनकी कम्पटीटरों का सोचना है. बहरहाल कंगना तो कंगना ही हैं!
/mayapuri/media/post_attachments/004cf00bcb6441acc83a55fe06fbb91f2f2532d420517f017f3b88cd4722f8eb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)