Advertisment

फिल्म 'चुप' की रिलीज डेट का पोस्टर आया सामने

New Update
फिल्म 'चुप' की रिलीज डेट का पोस्टर आया सामने

सनी देओल (Sunny Deol) और दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan)(Dulquer Salmaan)(Dulquer Salmaan) की रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर फिल्म  'चुप' (Chup) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस फिल्म में सनी देओल और दुलकर सलमान लीड रोल में नजर आएंगे. अब फिल्म  'चुप' की रिलीज डेट जारी कर दी गई है.

सनी देओल और दुलकर सलमान ने शेयर किया मोशन पोस्टर

Advertisment

आपको बता दें कि फिल्म 'चुप' के मोशन पोस्टर को सनी देओल और दुलकर सलमान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ऐसा पहली बार होगा जब सनी देओल और दुलकर सलमान किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे.  

फिल्म 'चुप' का निर्देशन आर बल्की ने किया है, जिसमें सनी देओल, दुलकर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा फिल्म को प्रड्यूस किया गया है.

Advertisment
Latest Stories