Advertisment

आर.माधवन की 'ब्रीद' का टीजर रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आर.माधवन की 'ब्रीद' का टीजर रिलीज

अमेज़न प्राइम का दूसरा और भारत का नया ओरिजनल, 'ब्रीद', इस सवाल की तलाश करता है। ब्रीद एक खतरनाक मनोवैज्ञानिक ड्रामा है, जिसमें आम इंसानों की जिंदगी में आने वाली असाधारण परिस्थितियों को दिखाया गया है। कबीर सावंत (अमित साध) एक बेहतरीन लेकिन लीक से हटकर काम करने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑफिसर है। जो एक-दूसरे से अलग नजर आने वाली मौतों के तार जोड़ता है, जिसकी कड़ियां बड़े ही सभ्य माने जाने वाले व्यक्ति डैनी मस्करेनहास (आर.माधवन) से जाकर मिलती हैं, जिस पर मौत का शक भी नहीं हो सकता। चूंकि, डैनी के सामने नैतिकता और अपने मरते बेटे के बचने की थोड़ी उम्मीद के बीच में से कोई एक मुश्किल विकल्प चुनना था। कबीर तब तक नहीं रूकता जब तक कि वह मामले तह तक पहुंचकर न्याय ना दिला दे।

अमेज़न प्राइम ओरिजनल 'ब्रीद' को प्रोड्यूस किया है एबन्डैंशिया एंटरटेनमेन्ट ने और यह 26 जनवरी, 2018 को, सिर्फ अमेज़न प्राइम वीडियो पर शुरू किया जा रहा है। एक बेहतरीन कदम उठाते हुए, ब्रीद को पूरी दुनिया के 200 से भी ज्यादा देशों और उपमहाद्वीपों में तीन भाषाओं में 8 एपिसोड की एक सीरीज में लॉन्च किया जायेगा। तो बने रहिये !

यूट्यूब टीजर लिंकः http://amzn.to/BreatheTeaser

इसे तैयार किया हैः एबन्डैंशिया एंटरटेनमेन्ट ने, निर्देशितः मयंक शर्मा, प्रोड्यूसरः विक्रम मल्होत्रा, कलाकारः आर.माधवन, अमित साध, ऋषिकेश जोशी, सपना, पब्बी, नीना कुलकर्णी, श्रीस्वरा, मास्टर अथर्व विश्वकर्मा

Advertisment
Latest Stories