वाशिंगटन अधिवेशन में माधवन ने दिया प्रेरक भाषण By Mayapuri Desk 05 Oct 2017 | एडिट 05 Oct 2017 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर आर. माधवन ने वाशिंगटन अधिवेशन में नारी शिक्षा और ग्रामीण भारत पर दिये भाषण से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही, आर माधवन विभिन्न अवसरों पर प्रेरक भाषण देने के लिए भी जाने जाते हैं। इस प्रतिभावान अभिनेता ने वॉशिंगटन डीसी (यूएसए) के अधिवेशन में अपने प्रशंसनीय भाषण से दर्शकों पर छाप छोड दी। नारी शिक्षा पर दिया भाषण एक तरफ आर माधवन की तमिल फिल्म विक्रम वेदा को काफी सफलता मिल रहीं हैं। तो दूसरी तरफ माधवन अपने अच्छे वक्ता होने का प्रमाण दे रहें हैं। प्रथम यूएसए, इस गैर सरकारी संगठन ने आयोजित कियें अधिवेशन में नारी शिक्षण और महिला सशक्तिकरण पर माधवन ने भाषण दिया। आर माधवन को इस अधिवेशन के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, “अपनी वाक्पटुता, आकर्षक आचरण, उदार विचारों और विनम्र व्यक्तित्व से माधवन ने श्रोताओं पर अमिट छाप छोड दी। अपने सकारात्मक विचारों से उन्होंने महिला शिक्षा का महत्व बताते हुए ग्रामीण भारत और महिला सशक्तिकरण पर जो भाषण किय़ा, उससे लोग अवाक हो गयें।“ #R Madhavan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article